आदर्श नगर स्थित मोक्ष धाम में 27 जून, 2013 को प्रात: 11 बजे करीब 70 लावारिस मृतकों की अस्थियों की पूजा-अर्चना करने के बाद समाजसेवी जी.डी. केसवानी द्वारा हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए ले जाया जाएगा। राजीव अरोड़ा जी हिंदू विधि-विधान से अस्थि कलशों की पूजा-अर्चना कर केसवानी जी को विदा करेंगे। इन अस्थि कलशों को 28 जून को गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए केसवानी जी से उनके मोबाइल नं. 9314502372 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से इन लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है और केसवानी जी स्वयं के स्तर पर इन लावारिस मृतकों की अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित करते हैं। आप सभी पत्रकार साथियों से गुजारिश है कि पिछले पांच सालों से लगातार अस्थि विसर्जन का यह पुण्य कार्य कर रहे केसवानी जी को अपना सहयोग कर प्रोत्साहित करें।