उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि उदयपुर संभाग में सहकारी समितियों के कार्यालय एवं गोदाम बनाने की कछुआ चाल के कारण किसानों को भारी क्षति हो रही हैं। राज्य सरकार ने 2012 के बजट भाषण में गोदाम एवं कार्यालय के लिए अनुदान की घोषणा की थी। अभी तक संभाग में मात्र 2 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्य प्रारम्भ हुआ हैं। राज्य में 110 ग्रामीण समितियों एवं 10 क्रय विक्रय सहकारी समितियों को गोदाम एवं कार्यालय निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई थी। किन्तु अधिकांश प्रकरणों मे निविदा प्रक्रिया ही पूरी नहीं की गई, जबकि घोषणा को 1 वर्ष बीत चुका है।
किरण ने कहा कि गोदाम एवं कार्यालय निर्माण में उदयपुर संभाग की भारी उपेक्षा की गई हैं। वर्ष 2012-13 में प्रतापगढ़ जिले में 2 ग्राम सेवा सहकारी समिति, व उदयपुर, राजसमंद एवं डूंगरपुर जिले की 4 क्रय विक्रय समितियों को ही अनुदान स्वीकृति दी गई है। क्रय विक्रय समितियों की निविदा प्रकिया 1 वर्ष में भी पूरी नहीं की जा सकी हैं। यह राज्य के अक्षम राजनितिक नेतृत्व की विफलता हैं।