दूसरों के लिए कुछ करना पुण्य : अरोड़ा

70 लावारिसों के अस्थि कलशों की पूजा, गंगा में किया जाएगा विसर्जन
जयपुर।

DSC_0416किसी की आत्मा की शांति के लिए कुछ करना बड़े पुण्य का काम है। मैं खुद को बड़ा भाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे भी ऐसा कुछ काम करने का सौभाग्य मिला। मैं लावारिस मृतकों की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। यह कहना है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा का। बुधवार को प्रात: 11 बजे आदर्श नगर स्थित मोक्ष धाम पर लावारिस मृतकों की अस्थियों की पूजा-अर्चना करने के बाद अरोड़ा ने यह बात कही। हिंदू विधि-विधान से करीब 70 लावारिसों के अस्थि कलशों की पूजा-अर्चना की गई। इन अस्थियों की पूजा-अर्चना करने के बाद समाजसेवी जी.डी. केसवानी द्वारा हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए ले जाया जाएगा। अरोड़ा ने अस्थि कलशों की पूजा-अर्चना कर केसवानी को विदा किया। इन कलशों को 28 जून को गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से इन लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है और केसवानी स्वयं के स्तर पर इनकी अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित करते हैं।

error: Content is protected !!