उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि गुजरात एवं मध्यप्रदेश राज्यों में लघु ट्रेक्टरों के क्रय पर अनुदान दिया जाता है। यह अनुदान 40000 रू. से 120000 रू. तक का होता है। किन्तु राजस्थान में ट्रेक्टरों के क्रय पर किसानों को कोई अनुदान नहीं दिया जा रहा है।
किरण ने बताया कि ट्रेक्टरों पर अनुदान में केन्द्रिय सरकार 90ः तक अंशदान देती है। इस प्रकार राज्य सरकार पर कोई विशेष भार नहीं पड़ता है। किन्तु राजस्थान की कांग्रेस सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी है। इस कारण अनुदान योजना लागु नहीं की गई। किरण ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को कई प्रकार के अनुदान एवं सहायता दे रही है। किसानों की स्थिति सुधारने में इसकी विशेष रूचि नहीं है। छोटे ट्रेक्टर लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए आवश्यक हो गए है। सरकार इन पर 5ः मूल्य वर्धित कर भी ले रही है। राजस्थान में भाजपा सरकार नें लघु ट्रेक्टरों पर अनुदान प्रारम्भ किया था। किन्तु कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया है।