जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा हरिसुन्दर बालिका उ0मा0वि0, अजमेर के सहयोग से अजमेर में 1 जून से 30 जून, 2013 तक आयोजित एक माह की सिन्धी अरबी लिपि प्रषिक्षण षिविर का समापन समारोह 30 जून, 2013 को अजमेर में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अकादमी सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु कटिबद्ध है। अकादमी द्वारा राज्य के कई स्थानों पर सिन्धी अरबी लिपि प्रषिक्षण षिविर लगाये गये हैं। इस प्रकार के षिविरों के माध्यम से अकादमी सिन्धी अरबी लिपि को युवा वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने संस्थाओं का आवह्ान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार के प्रषिक्षण षिविर लगाने में अकादमी का सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रषिक्षण षिविर की बालिकाओं सुश्री जूही, पूजा, आरती, कविता, पूनम, रोषनी एवं वर्षा आदि ने गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। समारोह में विद्यालय की प्राचार्य श्री माहेष्वरी गोस्वामी, विद्यालय के षिक्षकगण, शहर के गणमान्य नागरिक, अकादमी सदस्य डा0कमला गोकलानी, डा0हासो दादलानी एवं जयपुर के अकादमी सदस्य श्री अषोक वाधवानी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री होतचन्द मोरयानी ने किया।
-दीपचन्द तनवानी
सचिव