जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद का टिकट नहीं मिलने से नाराज एक छात्र नेता ने शनिवार शाम जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसका प्रयास असफल कर दिया। 24 अगस्त को होने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई ने शुक्रवार देर रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
प्रत्याशियों की सूची में अपना नाम नहीं होने पर महासचिव का टिकट मांग रहे छात्र नेता हुसैन सुल्तानिया शनिवार शाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगाने लगे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनका हाथ पकड़ लिया और प्रयास असफल कर दिया। हालांकि घटना के बारे में पूर्व सूचना के कारण पुलिसकर्मी भी पहले से ही वहां मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने बताया कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर पूरी प्रक्रिया से किया गया है।