कोटा / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाने वाली RSCIT परीक्षा दुसरे चरण में दिनांक 18/08/2013 दोपहर 12 से 1 बजे तक 22 जिलों (बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बीकानेर, बूंदी, चित्तोड़गढ़, चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड, झुंझुनू, करौली, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर) की 130 तहसीलों पर संपन्न हुई । दुसरे चरण की परीक्षा के लिए 114000 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे, समस्त केन्द्रों पर लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे । कुछ केन्द्रों पर विद्यार्थियों को सरकारी पहचान पत्र ना लाने के कारण परीक्षा से वंचित रहना पड़ा ।
दोनों चरणों की परीक्षाओं में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे । दोनों चरणों की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी दिनांक 19.08.2013 को विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट WWW.VMOU.AC.IN पर अपलोड कर दी जाएगी । परीक्षा परिणाम सितम्बर माह के दुसरे सप्ताह में घोषित किया जायेगा ।
RSCIT परीक्षा का दूसरा चरण संपन्न
-बलवान सिंह सैनी
सहायक कुलसचिव एवं
प्रभारी RSCIT परीक्षा
MOBILE : 8003490677