राजसमन्द, राजनगर हाईवे स्थित मोक्ष धाम पर ग्रीन बेल्ट सोसाइटी एंव भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा पोधारोपण किया गया | सोसाइटी सचिव महिपाल सिंह आंतरी ने बताया की प्रात 8.30 बजे मोक्ष धाम पर ग्रीन बेल्ट सोसाइटी के सदस्यों ने 37 और भारत विकास परिषद ने 25 पेड का पोधा रोपण किया |कदम,जकरेंडा,कनकचंपा, अशोक,अलसतोनिया, अल्वाचंपा, गुमोहर आदि के सभी पेड 10 से 15 फिट की लम्बाई के थे | पोधारोपण के अवसर पर भा.वि.प.के अध्यक्ष रतन लाल मंत्री,सचिव राकेश गोयल,संजय सांगानेरिया ओम मंत्री, कमलेश कोठारी, पपू वैष्णव, ग्रीन बेल्ट सोसाइटी अध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा, कोषाध्यक्ष लोकेश कोगटा, कार्यसमिति सदस्य प्रवीण नंदवाना, राकेश कोठारी, श्यामलाल मंत्री उपस्थित थे |
महिपाल सिंह आंतरी, सचिव