
श्रीमती राजे नागौर जिले के कठौती गांव में लोक देवता बाबा रामदेव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अपने बलबूते पर खुद कमाते है और अपना पेट भरते हैं। जिन्हें किसी की रोटी के टुकडे़ की जरूरत नहीं है। राजस्थान के लोग मेहनत और स्वाभिमान से काम करते है, पसीना बहाते है और उसी पसीने और मेहनत की खाते हैं। मनरेगा में 100 दिन काम की बात करने वाले राहुल ये तो पता कर लेते कि राजस्थान में कई जगह मनरेगा मजदूरों को मजदूरी के रूप में एक रुपया रोज भी मिलता है।
वसुन्धरा ने कहा कि गरीबों को बोझ विपक्ष नहीं राहुल और उनकी पार्टी समझती है, जो गरीबों को अपनी ताकत बताती है और अपनी इस ताकत को बढ़ाने के लिए वह गरीब को गरीब ही रखना चाहती है। जबकि हम चाहते है कि हमारे राजस्थान परिवार का एक भी व्यक्ति गरीब न रहे। हम गरीबी खत्म कर पूरे प्रदेश को विकसित करना चाहते हैं और कांग्रेस गरीबी कायम रख प्रदेश का नहीं खुदका विकास चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि 10 गरीब है तो वे 100 हो जाये और 100 गरीब है तो वे 1000 हो जाये और वह गरीबों की ताकत पर राजनीति करती रहे। कैसे लोग है ये? जो ऐसा करने के बाद भी कहते है हम सरकार चलायेंगे। ये कैसे हमारे परिवार को आगे बढ़ायेंगे? ये न देश के गौरव को आगे बढ़ायेंगे और न देश के इतिहास को। ये कहते हैं हम गरीबों को फ्री दवा दे रहे हैं। मैं तो जहां भी गई किसी ने भी मुफ्त इलाज का दावा नहीं किया। सब जगह फ्री दवा की शिकायतें मिली। ये तो फ्री दवा के नाम पर लोगों को जहर दे रहे हैं।
शासक वो है जो सेवा करे
वसुन्धरा ने कहा कि बाबा रामदेव शासक थे, जिन्होंने राजा बनकर नहीं जनसेवक बनकर लोगों की सेवा की। छुआछूत मिटाने का प्रयास किया। सर्व धर्म समभाव के हामी रहे। इसीलिये वे पीर भी कहलाये। इसलिये सबको बाबा रामदेव से नसीहत लेनी चाहिए।
राक्षसों का अंत हो
राजे ने कहा कि जिस तरह से बाबा रामदेव ने लोगों को भैरव राक्षस से मुक्ति दिलाई उस तरह प्रदेश को महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी जैसे राक्षसों से मुक्ति दिलाने की आवश्यकता है, जो भाजपा ही दिला सकती है।
प्रदेश एक होगा, तो बनेगा नया राजस्थान
वसुन्धरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा राजस्थान एक होकर कांग्रेस कुशासन से मुक्ति पायेगा, तब जाकर नया राजस्थान बनेगा।
राजस्थान में महिला अस्तित्व खतरे में
राजे ने कहा कि राजस्थान में माता बहने सुरक्षित नहीं है। बढ़ते महिला अत्याचार में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है। प्रतापगढ़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि नवजात बेटियां पैदा होने के साथ ही जमीन में गाड दी जाती है। जिस राजस्थान की वजह से हिन्दुस्तान पहचाना जाता था, आज उस राजस्थान पर कलंक का टीका लग रहा है।