कांग्रेस राज में गांवों की स्थिति बिगड़ीः किरण

k 1k 2k 3k 4राजसमन्द। कांग्रेस राज में गावों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए गांव तरस रहे है। भाजपा गांवो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह विचार भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें तासोल, छापरखेड़ी, पर्वतखेड़ी, गावों में ग्रामीण समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
किरण माहेश्वरी नें तासोल के माध्यमिक विद्यालय में सभाकक्ष, छापरखेड़ी में श्मशान घाट पर टीन शेड़, पर्वतखेड़ी मे श्मशान घाट पर टीनशेड, सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों का भी लोकार्पण किया।
किरण माहेश्वरी नें पर्वतखेड़ी मार्ग का मोटरसाईकिल से भ्रमण किया। इस मार्ग की स्थिति इतनी गंभीर है कि चार पहिया वाहन चलाना ही संभव नहीं है।
सभाओं में महेन्द्र बोहरा, उदयलाल व्यास, रतनलाल कुमावत, लक्ष्मण दास, रमेश प्रजापत, प्रकाश पालीवाल, भंवरी देवी (सरपंच), पानी देवी (प.स.सदस्य) भगवान भील (प.स.सदस्य) बंशीलाल सालवी(जि. प. सदस्य) रामचन्द्र वेष्णव, पंकज पालीवाल, भंवर लाल पालीवाल, देव किशन सुथार, रामचन्द्र पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!