उदयपुर। भारत विकास परिषद् ष्प्रतापष् नें ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में गुरूवंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथी डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें कहा कि गुरू विद्यार्थी के जीवन में उजियारा लाता है। शिष्य गुरू के प्रति आदर एवं निष्ठा से जीवन मूल्यों की शिक्षा लेता है। शिक्षक गुरु और छात्र शिष्य बनें, तभी शिक्षा सार्थक है। जीवन में सफलता के लिए सत्य निष्ठा, निडरता, परिश्रम, विनम्रता एवं अनुशासन आवश्यक है। उन्होनें सभी विद्याथियों को सदैव सत्य बोलने, विनम्र व्यवहार करने, देश को भारत के नाम से संबोधित करने एवं साहसी बनने की शपथ दिलवाई।
विद्यालय के शिक्षक अरविंद सिंह झाड़ोन एवं हेमन्त चन्द्र जी भट्टाचार्य और, विद्यार्थी अरविंद सिंह बुलावत एवं जयेश शर्मा का उत्कृष्ठ कार्य प्रदर्शन पर अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रजनीश कुमावत नें की। प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा नें विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। भाविप प्रताप के अध्यक्ष गोपाल पारिक नें स्वागत किया एवं सचिव सुशीला मेहता नें धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में रेन प्रकाश जैन, लता पारीकऔर दिनेश महात्मा का विशेष सहयोग रहा। संयोजन निर्मला जैन नें किया।
