भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न

bjp logoजयपुर। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि आज दिनांक 01.10.2013 को प्रदेश कार्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश महामन्त्री कालीचरण सराफ, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी औंकार सिंह लखावत उपस्थित थें।
उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ को नव मतदाता पंजीयन एवं नव मतदाताओं का प्रबोधन करना चाहिए। औंकार सिंह लखावत ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हमारे महापुरूषों एवं अराध्य देवी-देवताओं को पाठ्यक्रम से निकाल कर अपराध किया है। 8वीं का बोर्ड समाप्त कर नयी पीढ़ी की नींव को खोखला कर दिया। कालीचरण सराफ ने कहा कि वसुन्धरा राजे के राज में 1 लाख शिक्षकों की भर्तियाँ की थी, आज इस सरकार में विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में शिक्षक नहीं है और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र स्कूलों को छोड़कर अन्यत्र जा रहे हैं।
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी टेक चन्द शर्मा ने कहा कि शिक्षक जन जागरण के माध्यम से वर्तमान कांग्रेस सरकार की गलत शिक्षा नीतियों को जनता के बीच ले जावें। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने सभी जिला संयोजकों को कार्यकारिणी बनाने एवं जिला सम्मेलन करने के लिए कहा तथा प्रत्येक बूथ पर एक शिक्षक कार्यकर्त्ता को लगा कर भाजपा को जिताने की अपील की। राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बाबूलाल शर्मा, डॉ. अरविन्द शर्मा एवं रामनारायण तर्क ने भी अपने विचार रखें। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश सह-संयोजक शैतान सिंह चौहान, डॉ. मोहनलाल साहू,  लोकेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जिला संयोजक शामिल हुए।
-प्रो. बी.पी.सारस्वत

error: Content is protected !!