किरण माहेश्वरी नें ली घायल वृद्ध की सुध

241013 RK Hospitalराजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने आज आर. के. चिकित्सालय में उपचारत लूट में घायल वृद्ध डालु गुर्जर की एवं गणेश रेगर से भेंट की। उन्होनें मुख्य चिकित्सा प्रभारी को उपचार में पूर्ण तत्परता रखनें एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवानें के निर्देश दिए। किरण नें चिकित्सालय से ही जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता की एवं लुटेरों को शीघ्र पकड़नें को कहा। किरण नें कहा कि राजसमन्द शान्त एवं अपराध मुक्त क्षेत्र हैं। यहां दिन दहाड़े लूट की ऐसी घटनाऐं दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस को अधिक सतर्कता के साथ अपराधियों की धरपकड़ करनी चाहिए।
किरण नें मांग की राज्य सरकार राजसमन्द में अपराधों पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था करें एवं नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें राजसमन्द की जनता निर्मम एवं गंभीर अपराधों की जघन्य घटनाओं पर मूक दर्शक नहीं रहेगी।

error: Content is protected !!