शाहपुरा से एक बार फिर कैलाश मेघवाल प्रत्याशी घोषित

KAILASH MEGWALभाजपा ने शाहपुरा सुरक्षित विस सीट से एक बार फिर पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश मेघवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मेघवाल पूर्व में १९९३ में शाहपुरा का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश के गृहमंत्री रह चुके है। उसके बाद अगला चुनाव कांग्रेस के देबीलाल बैरवा से हार चुके। मेघवाल हार के बाद शाहपुरा की राजनीति में सक्रिय नहीं रहे। अब एक बार फिर जब शाहपुरा भाजपा में नेताओं का अकाल पड़ा तो मेघवाल पर दांव खेला गया है। मेघवाल जहां वसुंधरा राजे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देकर देश भर में प्रसिद्वि पा चुके है वहीं इस बार उनके यहां से प्रत्याशी बनने की संभावना के चलते ही शाहपुरा में उनका विरोध शुरू हो गया था। शाहपुरा में पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ व बनेड़ा में गजराजसिंह राणावत की अगुवाई में हुए विरोध के बाद भी मेघवाल का प्रत्याशी घोषित होने के बाद देखने वाली यह बात होगी कि विरोध करने वाले नेता क्या सामने आते है या हर बार की तरह अपना वो ही राग अलापते रहेगें कि अब क्या पार्टी का निर्णय सर्वोपरी है। मेघवाल अपनी वाकचार्तुय व चुनावी कलाबाजी में माहिर है, चुनाव लडऩा उनकी फितरत है, प्रदेश के कई क्षेत्रों से चुनाव लडऩा उनके बांये हाथ का खेल माना जाता है, प्रदेश में सरकार के खिलाफ माहौल के चलते मेघवाल चुनावी शतरंज जीतने के लिए वो सभी प्रयास करेंगें जो कर सकते है, देखना यह है कि उनके सामने कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होता है तथा क्या भाजपा में बगावत करने वाला कोई नेता किरोड़ी मीणा से हाथ मिला कर किताब की शरण में जाता है। यह सब अब केवल कयास है, देखना होगा कि कल का सुबह क्या संदेशा लाता है। फिलहाल तो यह कह सकते है कि भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिये अब सत्ता का सुख भोग चुकी कांग्रेस किस पर दावं खेलती है।
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!