मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, 8 को करेगी नामांकन

badmer thumbबाड़मेर / एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर विधानसभा से पिछला चुनाव हार चुकी मृदुरेखा चौधरी इस बार भी प्रबल दावेदार थी और चुनाव हारने के बाद भी बाड़मेर विधानसभा कि जनता के हर दुःख और समस्या में साथ खड़ी होने वाली चौधरी कि टिकट काटना बीजेपी को भारी पड़ सकता है और बाड़मेर विधानसभा कि सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है और मृदुरेखा चौधरी के मुताबिक मुझे बाड़मेर के जनता चुनाव लड़ने का कह रही है और में बाड़मेर की जनता के कहने से निर्दलीय चुनाव लडूगी और बुधवार को  अपने आवास पर मिडिया से वार्ता करते वक्त कही, मृदुरेखा चौधरी ने बताया कि उनका टिकट पर पूरा अधिकार था भाजपा ने निति के विरुद्ध उनका टिकट काट अन्य को दिया हें ,समर्थको के डब्बव के चलते मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।आठ को नामांकन दाखिल करुँगी

भाजपा नैत्री मृदुरेखा चौधरी, बालाराम मुढ ने दिया इस्तीफा
बाडमेंर / एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक साथ 176 प्रत्याषियों की घोषणा करते ही बाड़मेर जिले में दो विधानसभाओं में विरोध स्वर मुखर हो गया है। एक तरफ जहां बाड़मेंर विधानसभा से डाॅ. प्रियका चैधरी को टीकट मिलने के बाद गत चुनावों में पराजित भाजपा नैत्री मृदुरेखा चौधरी ने बुधवार की रोज इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया। अपने आवास स्थान महावीर नगर में मृदुरेखा चौधरी ने प्रेसवार्ता में यह इस्तीफा भेजा दिया। वही दूसरी तरफ बायतू विधानसभा क्षेत्र से प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मुढ को बायतू विधानसभा क्षेत्र से टीकट न मिलने के कारण बालाराम मुढ सहित मण्डल कार्यकारिणी कार्यकर्ता ने इस्तीफा दे दिया। मृदुरेखा के मुताबिक भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता, निष्ठावान और जनता के बीच में रहने वाले कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है। यदि निष्ठावान कार्यकर्ता की पूछ होती तो बाड़मेर से दलबदलने वाले और भाजपा की खिलाफत करने वालों को टिकिट नहंी मिलती। डाॅ. मृदुरेखा चैधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भाजपा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विगत 18 वर्षो से कार्य कर रही हॅू। जब मैने चैहटन में स्व. भगवानदास जी के साथ कार्य शुरू किया था तो जब चैहटन से टिकट मांगा तो गंगाराम चैधरी कंाग्रेस छोडकर वहा मेरे आडे़ आ गये। तत्पष्चात वार्ड सं. 10 के उप चुनाव में मैनें गंगाराम चैधरी की स्वीकृति लेकर चुनाव लड़ा। मुझे पार्टी का सिम्बल मिला तो गंगाराम चैधरी ने फिर महासभा बुलाई और मेरा विरोध किया। जब मैनें वार्ड संख्या 13 से जिला परिषद का चुनाव लड़ा तो गंगाराम चैधरी ने मेरा विरोध किया, लेकिन जनता मेरे साथ थी, और मैं चुनाव जीती।
सांग सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलिये, भाजपा में बगावत शुरू

जैसलमेर / भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रत्यासियो कि घोषणा के साथ बगावती सुर शुरू हो गए ,जैसलमेर से टिकट नहीं मिलाने से नाराज पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने आज अपने समर्थको के साथ अहम् बैठक कि तथा लम्बे विचार विमर्श के बाद सांग सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि। गौरतलब हे जैसलमेर से वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को टिकट दिया हें ,सांग सिंह को टिकट मिलने कि आस थी आठ नवम्बर को वो अपना नामांकन भरेंगे
-chandan singh bhati 

error: Content is protected !!