जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों ने किया श्रमदान

DSCF0127तोपदड़ा स्थित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ ने श्रमदान किया । केन्द्र के प्रभारी मनोज पंवार के अनुसार अजमेर शहर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने संबंधी अभियान व आने वाली पीढ़ी के लिये कुछ करने के संकल्प के मद्देनजर इस कार्य को यज्ञ मानते हुए श्रमदान के रूप में अपनी आहूति देने की दृष्टि से जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर के परिसर एव आसपास के क्षेत्र में केन्द्र के प्रशिक्षणार्थीयों धीरज कश्यप, नरेश साहू, धनसिंह, लोकेश शर्मा, नवजोत सिंह, दिनेश, अंजु शर्मा, संजु शर्मा, मीनाक्षी सोलंकी, पूजा प्रजापति, मोहित, नवीन आदि एवं स्टाफ श्री मनोज पंवार, श्री कन्हैयालाल शर्मा, कमलेश मानसिंघानी ने श्रमदान करते हुए साफ-सफाई का कार्य किया । इस मौके पर प्रशिक्षणार्थीयों को स्वच्छता को स्वस्थता का मूल आधार बताते हुए विचार प्रकट किये गये जिसके, फलस्वरूप प्रशिक्षणार्थीयों  ने भारी उत्साह से श्रमदान का कार्य संपन्न किया तथा भविष्य में भी स्वच्छता के प्रति समर्पण बनाये रखने के लिये अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की ।
(मनोज पंवार),
प्रभारी,
जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,
तोपदड़ा-अजमेर
error: Content is protected !!