मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी सब जनता के कार्यकर्ता

06श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री हो या मंत्री, जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, डॉक्टर हो या कर्मचारी, शिक्षक हो या पटवारी, सब के सब जनता के कार्यकर्ता हैं, जो जनता की तनख्वाह पर ही काम कर रहे हैं। इसलिए सभी को ंतन-मन से जनता की सेवा में जुटना होगा। इसमें जो कोताही बरतेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वो कोई भी हो।
श्रीमती राजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सूरतगढ़ से करणपुर जाते समय श्रीगंगानगर में बींझबायला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 वर्षाें से मुख्यमंत्री ऑफिस में ही बैठकर काम करते थे, लेकिन पहली बार हमने सरकार आपके द्वार जैसे अभिनव प्रयोग के माध्यम से जनता को बता दिया कि हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

हम सबका मिशन है रेज राजस्थान
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को ये भी स्पष्ट कर दिया कि हम सब एक ही टीम के सदस्य हैं, जिनका मिशन है रेज स्टैण्डर्ड राजस्थान। अर्थात राजस्थान को बुलंदियों पर ले जाना। यह मिशन सबके सहयोग से ही पूरा होगा, जिसमें जनता को भी सहयोग करना होगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि आजादी के बाद 60 सालों में जनता अपनी समस्याओं को लेकर सरकारों को कागज पर कागज पकड़ाती रही, लेकिन लोगों के काम नहीं हुए। ऐसी व्यवस्था को सुधारने के लिए ही हमने बहुत सोच-समझकर ऐसा कार्यक्रम हाथ में लिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग रूट पर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और हर पंचायत समिति को कवर कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 साल में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। गांव में डॉक्टर नहीं हैं, आज भी प्रदेश में दस हजार डॉक्टरों की कमी है। 60 साल में सरकार अपना काम चालू रखती तो सरकार और जनता के बीच इतना गैप नहीं होता। पहले अधिकारी व पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जाते थे, उनकी समस्याओं की रिपोर्ट लिखी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें शिथिलता आती गई। उन्होंने कहा कि टीचर्स, डॉक्टर्स, अधिकारी और कर्मचारी सभी मिलकर जनता की परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे तो राजस्थान बदल जाएगा।

मुख्यमंत्री ने छाछ पीकर स्वीकारी मजदूरों की मनुहार
सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का निरीक्षण कर लौटते समय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रभातनगर क्षेत्र में एक पेड़़ के नीचे खड़े मजदूरों एवं ग्रामीणों के समूह को देखकर काफिले को रूकवा लिया। ग्रामीणों एवं मजदूरों ने मुख्यमंत्री का माला भेंटकर स्वागत किया और उनसे छाछ पीने की मीठी मनुहार की। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मनुहार को बड़ी आत्मीयता से स्वीकार किया तथा छाछ पी।

अनुपयोगी पड़े सामुदायिक भवन व स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सूरतगढ़ के वार्ड नं. 3 में पिछले तीन वर्षों से अनुपयोगी पड़े सामुदायिक भवन और स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री को यहां लोगों ने बताया कि करीब 6 करोड़ रूपये खर्च होने के बावजूद यह स्टेडियम और सामुदायिक भवन फिलहाल किसी भी तरह के उपयोग की स्थिति में नहीं है। स्टेडियम के आसपास की भूमि पर अतिक्रमण भी हो गया है।
श्रीमती राजे ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतना ज्यादा सरकारी धन खर्च होने के बावजूद जनता को स्टेडियम व सामुदायिक भवन का फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने श्रीगंगानगर कलक्टर को निर्देश दिये कि वे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें और इस बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर आसपास के घरों के नागरिक एवं महिलाएं भी वहां पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने बन्द पड़े ट्रोमा सेंटर पर नाराजगी व्यक्त की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने ट्रोमा सेंटर पर ताला लगे रहने तथा यहां डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ की व्यवस्था नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
यहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रोमा सेंटर बनने के बाद से बन्द पड़ा है। पिछली सरकार के समय इसका उद्घाटन किया गया था लेकिन स्टॉफ की व्यवस्था नहीं की गई।
श्रीमती राजे ने इस पर प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा, श्री जे.सी.महान्ति को निर्देश दिये कि वे ऐसे उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का पता लगायें जो स्टॉफ नहीं होने के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि वे सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर में स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि रोगियों को चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सक समय पर आयें।

सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन पर अंकुश लगाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
श्रीमती राजे ने कहा कि सुरक्षित वाहन संचालन के लिये स्वयंसेवी संगठनों, आमजन तथा संबंधित विभागों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे खाली पड़ी सरकारी भूमि का भी अवलोकन किया तथा कहा कि इस भूमि का उपयोग चिकित्सकों केे आवास बनाने के लिये किया जा सकता है।

गन्दे पानी की निकासी के पम्प हाउस का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सूरतगढ़ में गन्दे पानी की निकासी योजना के अन्तर्गत निर्मित पम्प हाउस का निरीक्षण किया। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पम्प हाउस में गन्दे पानी की निकासी के लिये 4 एस.टी.पी. लगाये गये थे। यहां से निकलने वाला गन्दा पानी नहरों में जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर कलक्टर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने माणकसर चौक में महिलाओं से किया संवाद
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे माणकसर चौक के समीप भाट बस्ती की महिलाओं के समूहों को देखकर अपने काफिले सहित रूक गई और महिलाओं से अपनत्व के साथ बातचीत की। यहां महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बस्ती की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिये कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्रीमती राजे ने भगवानसर गांव में भी सड़क के किनारे खड़े ग्रामीणों के पास रूककर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

श्रीकरणपुर रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन के गेस्ट हाउस से श्रीकरणपुर के लिए रवाना होने से पूर्व बुधवार प्रातः जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा अधिकारियों को उनके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कैंचिया गांव के तीन सर्किल के सौंदर्यकरण का निर्देश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का हनुमानगढ़ जिले के कैंचिया गांव में ग्रामीणों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां लोगों की समस्याएं सुनी और कैंचिया गांव के तीन प्रमुख सर्किल का सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री का जोड़किया गांव में भी ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया।

स्कूल के जर्जर भवन को गिराने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गंगानगर जिले के घमूड़वाली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जर्जर स्थिति वाले असुरक्षित भवन को गिराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से संवाद करते हुए स्कूल के रिजल्ट के बारे में पूछा। शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि विद्यालय का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा है तथा प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी के 72 प्रतिशत अंक आए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अध्यापक, अभिभावकों और ग्रामीण साथ मिलकर इस स्तर को और ऊंचा उठाने का प्रयास करें।

पदमपुर दुग्ध अवशीतन केन्द्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पदमपुर में दुग्ध अवशीतन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवशीतन केन्द्र पर प्रतिदिन 01 लाख 40 हजार लीटर दूध आता है जिसे ठण्डा करके भेजते हैं।
मुख्यमंत्री का नानकसर में प्राचीन गुरूद्वारे के सेवादारों ने तलवार भेंट कर अभिनंदन किया। करणपुर पहुंचने से पहले कृषि उपज मण्डी समिति के सामने भी ग्रामीणों और किसानों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

लम्बित नामांतरकरण के मामले जल्दी निपटाये
श्रीकरणपुर में मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नामांतरकरण के लम्बित मामलों को उन्होंने 15 अगस्त तक होने वाले शिविरों के माध्यम से निपटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को मुख्यमंत्री ने चैक भेंट किये। जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री श्रीकरणपुर स्थित बीएसएफ के ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट पहुंची, जहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
मोहन थानवी

error: Content is protected !!