लक्ष्मीशंकर बाजपई की रचना का देवी नागरानी की ओर से सिंधी अनुवाद

मूल: लक्ष्मीशंकर बाजपई

लक्ष्मीशंकर बाजपई
लक्ष्मीशंकर बाजपई

कमरे में टंगी
तुम्हारी बड़ी सी तस्वीर से
कहीं ज़्यादा परेशान करती हैं
बाथरूम में चिपकी
तुम्हारी छोटी-छोटी बिंदियाँ !
L. S. BAJPAI 304, Laxmibai Nagar, New Delhi 110 023 cell 9811174466

सिन्धी अनुवाद: देवी नागरानी

देवी नागरानी
देवी नागरानी

कमरे में टंगियल
तुहिंजी वडी तस्वीर खां
घणों वधीक परेशान कंदियूं आहिन
बाथरूम में चुंबिडियल
तुहिंजूं नंढियूं-नंढियूं बिंदियूँ!
पता: ९-डी॰ कॉर्नर व्यू सोसाइटी, १५/ ३३ रोड, बांद्रा , मुंबई ४०००५० फ़ोन: 9987938358

error: Content is protected !!