अजमेर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला उद्योग केन्द्र और एसेम्बल फैशन की ओर से वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में जयपुर और अजमेर के कलाकार राजस्थानी सांस्कृतिक संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम सायं 6.30 बजे प्रस्तुत करेगें। एसेम्बल फैशन के निदेशक अमरीश सिंह के अनुसार इस आयोजन में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें 30 मार्च को सायं 4.30 से 6ः00 बजे डांइग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 31 मार्च को रंगोली प्रतियोगिता, गैर नृत्य 1 अप्रेल को फूड फेस्टिवल, बेबी डेस फेन्सी शो और बच्चो का डांस कॉम्पीटीशन, 2 अप्रेल को मेहन्दी प्रतियोगिता और शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संयोजक मनोज सोनी की अनुसार अजमेर में नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अजमेर गोट टेलेन्ट को आयोजन 3 अप्रेल को सायं किया जाएगा जिसमें कोई भी नृत्य, गीत एवं अभिनय का प्रदर्शन कर सकता है। 4 अप्रेल को राजस्थान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी एवं अन्तिम दिन पारितोषिक वितरण के साथ राहुल भट्ट का गायन एवं मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा। इन सब दिनों में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
मनोज सोनी
संयोजक
8233855392