अजमेर, 14 मई। डिप्टी प्रेस रजिस्ट्रार वेस्ट ब्लाॅक-8, विंग-2 आर.के.पुरम नई दिल्ली के निर्देशानुसार समाचार पत्रा प्रकाशन करने हेतु शीर्षक आंवटन आवेदन पत्रा जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित करने से पूर्व आवेदक को आवेदन पत्रा आॅन लाईन कराना होगा। जिसकी वेबसाईट rni.nic.in है। इसके पश्चात हार्ड काॅपी में आवेदन पत्रा की प्रति मय वांछित के जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।