जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम मे चलाये जा रहै अभियान के तहत पुलिस थाना गेगल मे कल दिनंाक 27.09.2015 को सायं समय करीब 8.05 पीएम पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के द्वारा सूचना दी कि ट्रेलर नम्बर जीजे-12-एक्स-1484 मे कन्टीनर मे अग्रेजी शराब भरी हुई है जो किशनगढ से अजमेर की तरफ आ रहा है आदि इत्तला पर सउनि गंगाराम द्वारा जाप्ता के मुल्जिमान 1. कुलवन्त सिंह उर्फ गगी पुत्र दलीप सिंह जाति सेणी सिक्ख उम्र 25 साल निवासी नानूवाल जिन्दड थाना बैणीमीयां खॉ जिला गुरूदासपुर पंजाब 2 सतीश कुमार उर्फ कालू पुत्र राजकुमार जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी कोटली हरचन्दा थाना बैणीमाला खॉ जिला गुरूदासपुर पंजाब 3. गुरजीत सिंह पुत्र श्री श्रवण सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 30 साल निवासी सिंहपट्ी थाना कानूवाल जिला गुरूदासपुर पंजाब के द्वारा ट्रक नं. जीजे-12-एक्स- 1484 में बिना लाईसेन्स व परमिट के 1150 पेटी अंग्रेजी षराब पंजाब निर्मित को अवैध रूप से परिवहन करने पर गेगल टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी कर पकडा गया। जिस पर थाना पर मु.नं. 167/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया है।
अवैध शराब सहित गाडी जप्त गिरफ्तार, चालक फरार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम मे चलाये जा रहै अभियान के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे दौराने हाईवे गष्त एवं जरायम कन्ट्रोल के मुखबिर की ईतलानुसार उप निरीक्षक मन्नीराम (प्रोवेसनर) मय जाप्ता हनुमान, प्रहलादसिह, सुखपाल जीप सरकारी के करते हुये गष्त पर पुलिस चौकी झडवासा के सामने एन.एच. 79 पर पहुॅचे कि पुलिस चौकी पर तैनात नेतराम व सुभाष ने बताया कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक स्वीफ्ट डिजायर कार न. एच.आर.99-एसइ-टेम्प-0452 बरंग सफेद जो हाईवे पर जयपुर की तरफ से आरही है जिसमे अवैध अंग्रेजी षराब भरी हुई है जो कुछ ही समय में झडवासा को क्रोस करने वाली है। आदि सूचना पर पुलिस चौकी झडवासा के सामने एन.एच.79 जयपुर से भीलवाडा की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी आरम्भ की गई। उक्त नम्बर की कार जिसमे चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ आया जिसको रूकवाना चाहा तो कार चालक कार को नही रोककर बेरियरो के बीच में से निकाल कर भीलवाडा की तरफ भगाने लगा जिस पर उ.नि.0 मय जाप्ता ने सरकारी जीप से पीछा किया। नकाबन्दी स्थल से करीब दो किलोमीटर आगे पीछा कर रही पुलिस जीप को देखकर कार चालक जिसने पेंट षर्ट पहन रखा था कार को हाईवे पर रोककर उतर कर जंगल में भागने लगा जिसका उ.नि.0 मय जाप्ता ने काफी पीछा किया मगर कार चालक व पुलिस पार्टी के बीच काफी दुरी हो जाने व खेतों में खडी बडी बडी ज्वार की फसलों के कारण व हल्का अंधेरा होने के कारण कार चालक भागने में सफल रहा। तत्पष्चात कार चालक की तलाष करते हुये उक्त कार के पास आकर कार को चैक किया तो कार की डिग्गी मे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी षराब मैक्डोवल न. 1 सुपीरियर व्हिस्की की 140 बोतले व 90 पव्वे व हैवर्डस 5000 स्ट्रॉंग बीयर के 100 केन भरे हुये मिले। आदि पर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर कार ष्षराब को जप्त कर थाना पर मुकदमा नम्बर 324/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मेें दर्ज किया गया ।
देषी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट मे थानाधिकारी दिनेश कुमार उ.नि.0 लीलाराम रामनिवास सुखदेव थाना से रवाना होकर गश्त करते हु भजनगंज पहुॅचा जहॉ मन उ.नि0 को मुखबिर द्वारा पुख्ता ईत्तला मिली कि मुकेश उर्फ काणा देशी शराब के पव्वे एक प्लास्टिक के कटटे मे लेकर पैदल पैदल आडी पुलिया से नो नंबर पैटोªल पम्प की तरफ जाने वाला है यदि तुरन्त रास्ते मे बिहारी गंज के आस पास नसीराबाद रोड पर नाकाबंदी की जाए तो पकड मे आ सकता है आदि इत्तला से हमराही जाब्ते को अवगत कराया जाकर लीलाराम को आसपास से कार्यवाही हेतु स्वतन्त्र मौतबिर लाने हेतु रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट व पुलिस के चक्कर से बचने की वजह से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर जाप्ता में से लीलाराम ,रामनिवास को गवाह मामूर कर रवाना होकर बिहारीगंज मे कब्रिस्तान के पास नसीराबाद अजमेर मैन रोड पर पहुॅच कर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी आडी पुलिया की तरफ से रोड पर एक व्यक्ति अपने कन्धे पर प्लास्टिक का कट्टा लिये पैदल चलते हुए आया जिसे रूकवा कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ काणा पुत्र शुकरण जाति सॉसी उम्र 25 वर्ष निवासी बलाडा पुलिस थाना जैतारण जिला पाली हाल मनीया का मकान क्वार्टर नं. 288 सेक्टर 03 जे.पी.नगर पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर बताया कट्टे मे भरे पदार्थ बाबत पूछताछ की तो घबराते हुए कट्टे मे देशी शराब के पव्वे भरे होना बताया। उक्त व्यक्ति को शराब अपने कब्जे मे रखने व परिवहन करने बाबत वैध अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो नही होना बताया। इस प्रकार उक्तं व्यक्ति द्वारा बिना वैद्य लाईसेन्स के अपने कब्जे में देशी शराब रखना जुर्म धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब के कटटे को कब्जे पुलिस लेकर चैक किया तो कटटे मे कुल 140 पव्वे देशी शराब घूमर के भरे होना पाया गया जिनके ढक्कन पर ग्लोबस स्प्रीट लिमिटेड बहरोर अंग्रेजी मे अंकित पाया गया। उक्त पव्वे एक ही ब्रान्ड के होने से इनमे से एक पव्वा रासायनिक परीक्षण हेतु बतौर सेम्पल निकालकर शील्ड चिट कर मार्का । अंकित किया तथा शेष 139 पव्वों को उसी प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शील्ड चिट कर मार्का ठ अंकित किया गया । फर्द जब्ती अवैध शराब मूर्तिब की गई व अभियुक्तगण मुकेश उर्फ काणा द्वारा पुलिस अधिकारी के समक्ष संज्ञेय अपराध करते हुए पाये जाने व शराब बाबत अग्रिम अनुसंधान हेतु गिरफ्तारी आवश्यक होने से धारा 41(1) सीआरपीसी की पालना करते हुए अभियुक्त को अपने जुर्म से आगाह कर जरीये फर्द गिरफ्तार किया गया व मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आई.सी. थाना जाप्ता, गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मुकेश उर्फ काणा तथा जब्त शुदा शराब मय जीप सरकारी चालक के वापस थाना आया व वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 254/2015 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।
पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के सदस्य पुष्पेन्द्र सोनी व गा्रमीण सत्यनारायण दर्जी क्रमिक अनशन पर बेठे है 10 ए एम से कल 10 एम तक बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।
धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मंे अभियुक्त मोहित कौशल उर्फ विक्की पुत्र श्याम सुन्दर कौशल जाति ब्राहाण उम्र 27 निवासी म.न. 81 ग्राम पोस्ट नयनपुर हरिद्वार रोड़ थाना नेहरू कॉलोनी जिला देहरादुन को थाना के मु.न. 423/2015 धारा 420, 120बी भा.द.सं. में गिरफतार किया गया । उक्त अभियुक्त एक कम्पनी ईस्टिग्माटाईज मीडिया प्राईवेट लिमिटेड नोएडा से आर्थराईजन फ्रन्चेचाईचजी नियुक्त कर रूपये ऐठ कर धोखाधडी करने का मास्टर मांइड है।
गोवंष तस्करो से 25 गाये व बछडे मुक्त कराये
पुलिस थाना विजयनगर में जरिये टेलिफोन सुचना मिली की केषरपुरा के पास सुतीखेडा रोड जंगल मे धोली खानों के पास एक ट्रक में गाये भरकर ले जा रहे है आदि इत्तला पर थाना से हैडकानि0 षिवलाल व रमेष चन्द व नेमीचन्द के मौके पर पहुचे तो देखा की ट्रक न0 जी जे 9 जेड 1159 हाफ बाडी मे गाये व बछडे भरे हुये है। व ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उडा कर भाग गया। गायो व बछडे से भरे हुये ट्रक को विष्व हिन्दू व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की मदद से नृसिंह द्वारा पुरानी गौषाला लेकर गये व गो वंष को गौषाला मे उतार कर ट्रक को थाना पर खडा किया व कायमी हेतु राजेन्द्र षर्मा पुत्र लादूलाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल नि0 इन्द्रा कोलोनी विजयनगर ने रिपोर्ट पेष कि जिस पर मु0 न0 228/15 धारा 3,4,5,6 गो वंष अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
एक स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे स्थाई वारन्टीयो की धरपकड व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना मदनगंज मे न्यायालय से लम्बी तारीख पेषी से फरार चल रहे स्थाई वारंटी काला तालाब अंराई निवासी रामस्वरुप पुत्र लादू जाट उम्र 48 साल को गिरफतार किया गया है।
शांति भंग के आरोप में सात गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे गत 24 घण्टों में पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. सिकन्दर पुत्र रहमान जाति कायमखानी उम्र 42 साल नि. खेडा खरकडी थाना गंज अजमेर 2. आसिफ पुत्र छोटू जाति मुगल उम्र 34 साल नि. खरेकडी थाना गंज अजमेर 3. विजय कुमार पुत्र सुरेष कुमार जाति सिन्धी उम्र 27 साल नि. सेक्टर न. 01 जेपीनगर मदार थाना अलवरगेट अजमेर 4. प्रदीप वर्मा पुत्र मोहनलाल जाति बलाई उम्र 26 साल नि. गवारी की नाडी दीन मन्जिल के सामने मदार थाना अलवरगेट अजमेर व 5. महेन्द्र सिंह पुत्र. विजय सिंह जाति रावत उम्र 29 साल निवासी दोबडी का नाडा हाथीखेडा अजमेर 6. सुरेन्द्र सिंह पुत्र छितर सिंह जाति रावत उम्र 26 साल निवासी सरपंच का कोटडा अजमेर 7. सैयद इमरान अली पुत्र सैयद ओसाफ अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी शनि मंदिर गली कुम्हार मौहल्ला गंज, अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।
सडक दुर्घटना मे 01 व्यक्ति घायल
पुलिस थाना रामगंज मे क्षैत्र मे रेल्वे अस्पताल के पास सुरेष कुमार पुत्र प्रेमचंद जाति हरिजन उम्र 38 साल निवासी म0न0 397-398 यूआईटी कोलोनी भगवानगंज अजमेर के मोटरसाईकिल नम्बर डीएल 9 एसएल 6233 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने से सुरेष घायल हो गया जिस पर मनोज कुमार पुत्र प्रेमचंद जाति हरिजन उम्र 48 साल निवासी म0न0 397-398 यूआईटी कोलोनी भगवानगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
मिषन मदमस्त में 141 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 4, रूपनगढ 2,क्रिंष्चनगंज 2,रामगंज 2, किशनगढ 2, नसीराबाद सदर 1, सिविल लाईन 11, श्रीनगर 3, नसीराबाद सिटी 14,कुल 41 व 510 कि कार्यवाही में थाना बान्दरसिंदरी 2,मसुदा 1,अरांई 1, श्रीनगर 2, ,ब्यावर सिटी 14,कुल 20, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 4दरगाह 1, क्लॉक टावर 1,रामगंज 1,किषनगढ 2, नसीराबाद सदर 1 सिविल लाईन 7,श्रीनगर 2,कुल 19 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना बान्दरसिंदरी 2,रामगंज 2,नसीराबाद सिटी 14 सावर 5,, कुल 23, 207 एम वी एक्ट मे थाना क्लॉक टावर 1, कुल 01
षांति भंग मे 31 गिरफ्तार
षांति भगं मे थाना सरवाड 1,पीसांगन 10,मसुदा 4,अरांई 1,ब्यावर सदर 1,रामगंज 2, केकडी 1, किशनगढ 3, सिविल लाईन 4,ब्यावर सिटी 4,
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना नसीराबाद सदर 1गेगल 3, कुल 04
13 आरपीजीओ मे थाना
स्थाई वारन्टी मे थाना मदनगंज 1,ब्यावर सिटी कुल 2,