अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 3 हजार 310 किलोमीटर 139 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि दिसम्बर माह तक उदयपुर सर्किल में 517 किलोमीटर 250 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा में 453 किलोमीटर 907 मीटर, सीकर में 450 किलोमीटर 500 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 338 किलोमीटर 734 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 329 किलोमीटर 688 मीटर, नागौर में 287 किलोमीटर 840 मीटर, प्रतापगढ़ में 233 किलोमीटर 516 मीटर, बांसवाड़ा में 229 किलोमीटर 60 मीटर, डूंगरपुर में 154 किलोमीटर 669 मीटर, चितौड़गढ़ में 142 किलोमीटर 208 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 116 किलोमीटर 29 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 56 किलोमीटर 734 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
–000–
ईयूडीआर एक्ट के तहत 24 करोड़ 6 लाख 56 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 37 हजार 433 प्रकरणों में 24 करोड़ 6 लाख 56 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली चित्तौड़गढ़ सर्किल में 30 हजार 516 प्रकरणों में 15 करोड़ 50 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि सीकर सर्किल में एक हजार 936 प्रकरणों में 4 करोड़ 85 लाख 12 हजार, नागौर सर्किल में एक हजार 411 प्रकरणों में एक करोड़ 98 लाख 39 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में एक हजार 795 प्रकरणों में एक करोड़ 78 हजार, झुंझुनूं में 297 प्रकरणों में 42 लाख 93 हजार रूपए, अजमेर शहर सर्किल में 491 प्रकरणों में 40 लाख 81 हजार, राजसमंद में 339 प्रकरणों में 16 लाख 20 हजार, अजमेर जिला वृत्त में 507 प्रकरणों में 12 लाख 63 हजार, उदयपुर सर्किल में 95 प्रकरणों में 6 लाख 37 हजार तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 46 प्रकरणों में 2 लाख 87 हजार रूपए की वसूली की गई है।
