हरिभाउ उपाध्याय महिला शिक्षक महाविद्यालय, शिक्षक संस्थान, हटूण्डी मेंं क्रियात्मक अनुसंधान, कम्प्यटर शिक्षा, मूल्य एवं शांति शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर एवं टौंक के राजस्थान राज्य सरकार के वरिष्ठ अध्यापकों ने भाग लिया। क्रियात्मक अनुसंधान क्रार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रुप में डाॅ के. एम. गोयल, डाॅ अल्बर्ट होरो. डाॅ विष्णु कुमार. श्री ब्रिजेश सिंह को, मूल्य एवं शांति शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ ललिता गोयल, डाॅ रामनिवास, डाॅ जितेन्द्र थदानी आचार्य सत्य नारायण पाटोदिया को एवं कम्प्यटर शिक्षा क्रार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रुप में अजमेर शहर के सोफिया एवं महिला इंन्जिनियरिंग काॅलेज से विषय विशेषज्ञों ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अध्यापकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संयोजन संस्थान की डाॅ. बीना सिंह एवं श्रीमती दिप्ती शर्मा ने किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. ललिता शर्मा द्वारा समापन सत्र में प्रतिभागियों को उद्बोधन प्रदान कर एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।
डाॅ. बीना सिंह