आरएएस बनना हो तो स्वयं के प्रति रहे ईमानदार

आरएएस बनने के लिये सिलेबस याद रखना जरुरी
कांस्टेबल से आईएएस बनने के बताये सूत्र

IMG_20170514_184619_755मगरा क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार के लिये टॉडगढ़ उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला के निर्देशन में संचालित आपणां टाबर योजना के तहत रविवार सीनियर स्कुल टॉडगढ़ सभागार में सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार उपखंड अधिकारी ने आरएएस बनने के सूत्र, पाठ्यक्रम, पुस्तक चयन को लेकर विस्तृत रणनीति की रुपरेखा प्रस्तुत की। डॉ राय ने बताया आरएएस बनने के लिये सर्वप्रथम स्वयं के प्रति ईमानदार रहते हुये, समय प्रबंधन के साथ उचित मार्गदर्शन के साथ समर्पण के साथ तैयारी में जुट जाये। स्वयं का मूल्यांकन करे, अध्ययन में आलस्य त्यागे। सामाजिक गतिविधियों को त्यागते हुए त्याग की भावना विकसित करने,युवायों की सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता पर चिंता जाहिर करते हुए मोबाईल से दूर रहने की बात कही। आरएएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिये सिलेबस याद कर आगे बढ़ने की नसीयत दी।अधिकतर प्रतियोगी परीक्षायों में राजस्थान सामान्य ज्ञान का अंकभार अधिक होने तैयारी जमकर करने की बात की। इस अवसर पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, मगरा विकास क्रांति मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, टॉडगढ़ प्रभारी कुशाल सिंह, शिक्षा समिति अध्यक्ष संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शौभाग्य सिंह, लक्ष्मी रावत, हनुमान सिंह, भगवान सिंह, पूजा रावत, मुकेश सिंह, रविन्द्र सिंह, दलपत सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!