जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत बायफ, केयर्न इण्डिया एवं नाबाड़ के तत्वाधान में भाड़खा एवं बोथिया में एक दिवशय श्रमदान किया गया है। बायफ रिड़मा के परियोजना अधिकारी श्री एच.डी. शर्मा ने बताया कि जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत भाडखा में जसोताणियों की ढाणी, केरली नाडी श्रमदान द्वारा नाडी का गहरी करण किया गया व बोथिया में तालाब खुदाई कार्य किया गया है। जिसमें 132 महिलाओं एवं पुरूषों ने उपस्थित रहकर श्रमदान किया। इस अवसर पर केयर्न इण्डिया के श्री भानू प्रतापसिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री सिंह उपस्थित महिलाओं व परूशों को सम्बोधित किया एवं बताया कि जल ग्रहण परियोजन के अन्तर्गत तालाब गहरी करण, पशुपालन, वृक्षा रोपड, मेड़बंदी एवं बायफ द्वारा वाड़ी कार्यकर्म से किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। परियोजना के अन्तर्गत बनाये गये महिला स्वयं सहायता समूह को बैंको से जोड़ कर नाबाड़ से आजिवीका हेतु विशेष प्रयास किये जायेगे श्रमदान दौहरान भाडखा एवं बोथिया के जनप्रतिनिधि जल ग्रहण समितियों के पदाधिकारी एवं संस्था के एच.डी. शर्मा एवं मेहराबखान आदि उपस्थित थे।
एच.डी. शर्मा
परियोजना अधिकारी 7073465535