श्री निंबार्कतीर्थ मे 29 मई को “श्रीजी” महाराज का 82वां पाटोत्सव

अखिल भारतीय श्री निंबार्काचार्यपीठ श्री निंबार्कतीर्थ मे आगामी गुरुवार 29 मई 2025 को श्री निंबार्क  नित्यनिकुंजलीलाप्रविष्ठ प्रातः स्मरणीय श्री विभूषित जगदगुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री राधासर्वेश्वरशरण देवाचार्य श्री “श्रीजी” महाराज का 82वां पाटोत्सव एवं वर्तमान जगदगुरु श्री निम्बार्काचार्य श्री श्यामशरणदेवाचार्यजी महाराज का युवराज पदासीन उत्सव अति उत्साह से श्री निंबार्कतीर्थ मे मनाया जाएगा।श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल सचिव आनन्द भंसाली ने बताया कि उत्सव मे प्रातः 09.30 बालभोग,प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक संकीर्तन जगदगुरु श्री श्रीजी महाराज के चरणरज किंकर भक्तप्रवर श्री अशोक जी तोषनीवाल एवं श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन,जै जै द्वारा रचित पदों का गायन किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे श्री सर्वेश्वर भगवान के दर्शन एवं  राजभोग आरती तत्पश्चात राजभोग प्रसादी रहेगी।
उत्सव मे अजमेर किशनगढ़ सहित देशभर से रसिकजन निंबार्कतीर्थ आते है श्री सर्वेश्वर प्रभु एवं राधामाधव प्रभु जी के दर्शन  कर धर्मलाभ प्राप्त करते है।

error: Content is protected !!