अरांई क्षेत्र खुले दस नये उपस्वास्थ्य केन्द्र

अरांई। अरांई पंचायत समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में दस नये उपस्वास्थ्य केन्द्रों की घोषणा की है। इस पर ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। ब्लॉक सीएमएचओं बी. एल. मण्डारा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में सात व केकडी विधानसभा क्षेत्र में तीन नये उपस्वास्थ्य केन्द्रों की घोषणा क ी गई है। इनमें देवपुरी ग्राम पंचायत के गांव चौसला, कालानाडा ग्राम पंचायत के गंाव बिंजरवाडा, सान्दोलिया ग्राम पंचायत के गांव सील, ढसूक ग्राम पंचायत में बालापुरा सहित देवरिया, ढोस, श्रीरामपुरा, सूरजपूरा, भैरूखेडा, सुनारिया में नये उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृ ति मिली है। ब्लॉक सीएमएचओं ने बताया कि वर्तमान में नये उपस्वास्थ्य केन्द्रों क ो संचालित करने के लिए ग्राम पंचायतों से आबादी भूमि में स्थान स्वीकृत कराने की कवायद शुरू कर दी है।
एनओएफएन योजना पर चर्चा
अरांई। पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को एनओएफएन योजना के एडीनल डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष गंगवाल, कामन सर्विस सेन्टर के जिला निदेशक आर के शर्मा एवं नेशनल इनर्फोमेटिक सेन्टरके तेजा सिंह रावत की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनओएफएन के एडिशनल डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायतों तक राजीव गांधी आटी सेंटरों में पांच- पांच कम्प्यूटर, सोलर लाईट, यूपीएस बेटरी बेकअप, जनरेटर, विडियो कांफ्रें सिंग एलईडी सहित आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा दिये गये। इप उपकरणों को चलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में आईटी मेनेजरों की नियुक्ति कर दी गई है। इसी प्रकार सीएसी ईमित्र के जिला निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में ईमित्र सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब गावों वालों को अपना बिल जमा कराने के लिए विधुत विभाग या बीएसएनएल कार्यालय नहीं जाना पडेगा। निक कम्पन्नी के जिला प्रभारी तेजा सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों को हाई स्पिड इंटरनेट के जरिये विडियों कांफ्रेसिंग सुविधा उपलब्ध कराने के सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये है। अरंाई ब्लॉक में तीसों ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी आटी सेंटर्स पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। एनओएफएन अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि अरांई पंचायत समिति के विकास अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, ई मित्र सेंटर, पीएचसी एवं सीएससी सेंटर एवं उपतहसील कार्यालयों को आपस में जोड दिया गया है तथा उक्त सभी कार्यालयों के कार्यो को ऑन लाईन कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इन कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नही होगी। उन्होने बताया कि अरांई पंचायत समिति के कुल 74 कार्याेलयो को जोड कर ऑन लाईन कर दिया गया है। जो 31 मार्च से पूर्व कार्य करना शुरू कर देगें। इसी प्रकार निक कम्पन्नी ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विडियो कांफ्रेसिंग सुविधा श्ुारू कर दी है जिससे अरांई पंचायत समिति विश्व स्तर पर पंहुच गई है। ई मित्र के माध्यम से अब ग्रामीण टीवी, मोबाईल रिचार्ज, सभी प्रकार के बिलो को भुगतान ऑन लाईन कर पायेगा। सभी अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के आईटी सेन्टर का अवलोकन कर वीडियों कान्फेंसिंग भी की। एनओएफएन अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने कार्यवाहक विकास अधिकारी गिरीश जिरोता को राजीव गॉधी सेन्टरों में निर्धारित तकमीनों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
-मनोज सारस्वत

Comments are closed.

error: Content is protected !!