अजमेर। मुख्यमंत्री पेंशन महाअभियान के तहत नगर निगम में शुक्रवार को वॉर्ड नंबर 21 से 30 तक का फोलोअप शिविर आयोजित कर आवेदन लिये गये। वहीं संबंधित वॉर्डो के जनप्रतिनिधियांे ने आवेदक के फॉर्म भराने में उनका सहयोग प्रदान किया। वॉर्ड नंबर 23 की पार्षद सुशीला तंबोली वॉर्ड 23 और तारा देवी, प्रताप यादव ने जरूरतमंद पात्र लोगांे के पेंशन फॉर्म भरवाने में मदद की। गौरतलब हैं कि पेंशन महाअभियान के अंर्तगत वृद्धाअवस्था, विकलांग, विधवा, परित्यागता और तलाकशुदा महिलाओं से पेंशन आवेदन लिये जा रहे ’है जिनको शाम 5 बजे तक इकट्ठा हुए फॉर्मस की स्कूटनिंग कराकर जयपुर स्थित सरवर में डाटा एंट्री की जा रही हैं।