खरीफ अभियान के तहत शिविर

अजमेर। अजमेर जिले में चल रहे खरीफ अभियान के तहत कल 8 जून को सराधना, डूमाडा, सेदरिया, बडलिया, सिनोदिया, भदूण, हरपुरा, बिडला, बलाड़, रामगढ़, बांदनवाडा, गिरवरपुरा, बाघसुरी खरीफ अभियान शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 9 जून को भांवता, डोडियाना, नारेली, त्योद, फतहगढ़, जवाजा, हनुतिया, पडांगा, सांवर, गगमवाना, गेगल तथा 10 जून का बुधवाड़ा, कायमपुरा, सुरसुरा, स्यार,टाडगढ़, मालातों की बेर, देवास, जीवाणा, सताकोट, सिंगावल, कुशायता व ऊंटडा में खरीफ अभियान शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!