
अरांई । ग्राम पंचायत कालानाडा के ग्राम पचीपला में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत के चलते फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड रहा है। वहीं प्रशासनिक उपेक्षा के चलते पचीपला में बीसलपुर परियोजना होते हुए भी ग्रामीणों को हेण्ड पम्प का पानी पी कर गुजारा करना पड रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पचीपला में पिछले छ माह से बीसलपुर परियोजना का पानी नहीं आया। पचीपला के इकराम, सद्दाम, उस्मान खान ने बताया कि गंाव में प्राथमिक विद्यालय के समीप एक मात्र हेण्ड पम्प है जिसमें पीने योग्य पानी है। जिस पर दिन भर ग्रामीणों की भीड लगी रहती है। पानी भरने के लिए घण्टो कतार में खडा रहना पडता है तथा कंई बार पानी को लेकर विवाद हो जाता है। उन्होने बताया कि गांव में बीसलपुर की लाईन है लेकिन लाईन के गांव में आने से पूर्व अन्य गावों में अवैध कनेक्सन होने से पचीपला तक एक बून्द भी पानी नहीं आता है। पानी के लिए पचीपला की ग्रामीण महिलाओ को दर दर भटकना पड रहा है। महिलाएं सुबह से शाम से पानी की जुगत में यहां वहां प्रयास करती रहती है। महिलाओं को घर की व्यवस्था के साथ साथ पशुओं के लिए भी पानी व्यवस्था में कई घण्टों मेहनत करनी पडती है। गावों वालों ने कई बार प्रशासन एवं राजनेताओं को अवगत कराया परन्तु राजेनेतिक उपेक्षा के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। तीन सो लोगों की बस्ती में एक हैण्ड पम्प होने से गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों ने कर्इं बार विधायक नाथूराम सिनोदिया, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन भेज कर पेयजल किल्लत दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सोंप कर गावं में टेंकर से पानी सप्लाई कराने की मांग की है।
आकोडिया में वसूली कर नरेगा में जेसीबी चलाने का मामला
समीपवर्ती ग्राम पंचायत आंकोडिया में जेसीबी से नरेगा कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है इसके लिए नरेगा मेट श्रमिक से पैसा वसूल कर जेसीबी से कार्य करवाते है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन सोंप कर मामले की जांच करवाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंकोडिया में भोपालाव नाले की खुदाई का कार्य चल रहा है जंहा करीब 500 श्रमिक कार्य कर रहे है। इसी प्रकार आंकोडिया में दण्ड वाले बालाजी मन्दिर के समीप नेरगा कार्य चल रहा है। आंकोडिया निवासी बनवारी लाल शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर एवं विकास अधिकारी गिरीश कुमार जिरोता को ज्ञापन में बताया कि नेरगा मेट रामस्वरूप छीपा, बजरंग लाल शर्मा, राधकिशन शर्मा, सुखराम, गिरधर गोपाल शर्मा एव राधामोहन चौधरी नरेगा श्रमिको से 500 रूपये प्रति श्रमिक से लेकर जेसीबी से कार्य करवा रहे है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि नरेगा कार्य में जेसीबी पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद मेट भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि श्रमिको से वसमली गई रकम के आधे भाग से ही जेसीबी कार्य करवाया जाता है शेष राशि को मेट हजम कर रहे है। उसने जिला कलेक्टर को राजीव गांधी आई टी सेंटर में सुगम के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई ग्राम पंचायतों में जेसीबी से नरेगा कार्य सम्पादित ंिकये जा चुके है परन्तु विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
इनका कहना है-
तकनीकि सहायक से मामले की जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
-गिरीश कुमार जिरोता, विकास अधिकारी, अरांई
पूर्व विधायक ने किया दौरा
अरांई। अरांई क्षेत्र का पूर्व विधायक ने दौरा कर ग्रामीणों से अभाव अभियोग सूने। पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में प्रशासन एवं राजनेतिक उपेक्षा के कारण विकास में कमी आई है। भाजपा राज में गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी बीसलपुर लाईन से पानी पंहुचता था। परन्तु अब लाईन होने के बावजूद अब ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया कि उन्होने गोवर्धनपुरा, बरना, दादिया, अरांई क्षेत्र का दौरा किया जहां ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस राज में किसानों को मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां वहां भटकना पड रहा है। ग्रामीणों ने विधायक से आधार कार्ड नहीं बनने, योजनाओं की क्रियान्वित नहीं होने को लेकर जानकारी दी। विधायक ने ग्रामीणो को आश्वसान दिया कि वे जिला कलेक्टर से बात कर मूलभूत सुविधाओं को सुचारू करने के मांग करेगें। दौरे में मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, एडवोकेट भागीरथ चौधरी, नाथू नुवाद, रामचन्द्र कुलरिया सहित कार्यकर्ता पूर्व विघायक के साथ थे।
-मनोज सारस्वत