महाराजा दाहरसेन की तैयारियां जोरोशोरो पर

maraja dhahar sen02 maraja dhahar sen01अजमेर। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1301वें बलिदान दिवस की तैयारियां जोरोशोरो पर हैं। हरिभाऊ उपाध्याय नगर में स्थित दाहरसेन सिंधुस्मृति स्मारक पर आगामी 16 जून को बलिदान दिवस कार्यक्रम होगा। मंगलवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के बैक्वट हॉल में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। इस मौंके पर समिति के ओंकार सिंह लखावत, अनिता भदेल, संपत साख्ंाला, सुरेश शर्मा, लेखराज सिंह, शशी प्रकाश इंदोरिया, तुलसी सोनी, नवलराय बच्चानी, मोहन तुलसीयानी, महेन्द्र तीर्थानी, भैरू गुर्जर सहित कई समिति सदस्य मौजूद थंे। तुल्सीयानी बताया कि पहली बार महाराजा दाहरसेन सम्मान दिया जायेगा, जिसके तहत 51 हजार रू का नगद पुरस्कार होगा। साथ ही राष्ट्र रक्षार्थ युवा सम्मेलन के अलावा महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित नाटक देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होगें समस्त कार्यक्रम नगर निगम, नगर सुधार न्यास और पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किये जायेगंे। 16 जून को शाम साढे 5 बजे दाहरसेन स्मारक पर पुष्पाजंलि के साथ बलिदान दिवस का शुरू होगा।

 

error: Content is protected !!