नाट्य षिविर का उद्घाटन 22 अगस्त को

The Turning Point Public School Ajmerअजमेर / राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा टर्निेग पाइंट पब्लिक स्कूल, वैषाली नगर में आयोजित किये जा रहे 20 दिवसीय ‘‘बाल नाट्य प्रषिक्षण षिविर‘‘ आज 22 अगस्त, 2013 से शुरू होगा। प्राचार्या रष्मि जैन ने बताया कि रंगकर्मी उमेष कुमार चौरसिया के निर्देषन में होने वाले इस नाट्य षिविर का उद्घाटन राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व साहित्यविद् डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली प्रातः 9.30 बजे करेंगे। संस्था निदेषक डॉ. अनन्त भटनागर उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेेंगे। 10 सितम्बर तक चलने वाले षिविर में कक्षा 6 से 8 के चयनित 25 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

-रष्मि जैन
प्राचार्य

error: Content is protected !!