महंगी पड़ गयी दीपावली की शुभकामनाएं देना

beawar samacharब्यावर। एक राजनैतिक दल से जुड़े स्थानीय नेता को, दल विशेष के राज्यीय एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की फोटोज एवं दल का चुनाव-चिन्ह दर्शाने वाला दीपावली शुभकामना संदेश संबंधी कार्ड एक प्रिन्टिंग प्रेस द्वारा छपवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रिन्टिंग प्रेस से छापी गई प्रतियों की संख्या एवं कीमत का हिसाब का स्पष्टीकरण मांग लिया।
निर्वाचन अधिकारी ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार भाजपा के गणपतसिंह रावत ’’मुग्धेश’’ की ओर से रावत प्रिन्टिंग प्रेस ब्यावर द्वारा दीपावली कार्ड व लिफाफे पर नेता प्रतिपक्ष नगरपरिषद ब्यावर अंकित करते हुए कार्ड पर भारतीय जनता पार्टी से संबंधित ( चार )नेताआंे के फोटो मय भाजपा चुनाव-चिन्ह ( कमल का फूल) प्रिन्ट करवाया है। जिस पर प्रेस ने प्रतियों की संख्या व कीमत अंकित नहीं है ।
अतः निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित उक्त प्रेस से तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया है । निर्धारित अवधि मंे निर्वाचन कार्यालय ब्यावर में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 127 ए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

किया जाएगा मतदान हेतु जागरूक
ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गत विधान सभा चुनाव दौरान जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, निर्वाचन आयोग के दिशानुरूप कम मतदान केन्द्रों से संबंधित एरिया में रहने वाले लोगों को प्रजातंत्रा में मतदान की महत्ता की समझाईश करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किये जाएंगे ताकि आगामी एक दिसम्बर मतदान दिवस के अवसर अधिकाधिक संख्या में मतदान में सहभागिता निभा सकें।
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण दायित्व को अंजाम देने के लिए मतदाता जागरूकता के प्रयोजन से शिक्षण-संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं की रैली व सभाएं , नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रम के ज़रिये मतदाताओं से सम्पर्क साध , उन्हें अभिप्रेरित करने हेतु क्षेत्रा में तैनात संबंधित सैक्टर ऑफिसर, बीएलओ, शिक्षण संस्था प्रधान, ग्रामसेवक, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग तथा महिला व बाल विकास विभाग के कार्मिक एवं कार्यकर्ता , उद्योग व श्रम विभाग तथा औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को पूरी मुस्तैदी के साथ जुटने की हिदायत दी गई है। मीडिया से अनुरोध
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने मीडिया से अनुरोध किया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकतंत्रा को मज़बूत बनाने के लिए संचालित मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘ स्वीप’’ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती एवं सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें ताकि गत चुनाव दौरान जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां के लोगों को अधिकाधिक मतदान हेतु अभिप्रेरित एवं जिम्मेदार बनाने मंें सफलता हांसिल होसकें।

ऐसे मतदान केन्द्रों जहांपर गत चुनाव दौरान कम रहा मतदान
निर्वाचन अधिकारी ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि गत बार चुनाव में जिन मतदान स्थलों पर कम प्रतिशत रहा उनमें ब्यावर शहर के मतदान केन्द्र स्थल ऐलक पन्नालाल दिगम्बर जैन स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैदरिया, राजकीय उच्च प्राथयमिक विद्यालय इन्दिरा नगर , राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेपुरिया-दौयम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाऊसिंग बोर्ड साकेतनगर एवं ग्रामीण क्षेत्रा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास , राजकीय माध्यमिक विद्यालय नून्द्री मेन्द्रातान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा देवनारायण (खाडिया खेड़ा), राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथानखेड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडकोचरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरियाखेड़ा-खुर्द, राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय खेडा नीमडी (नाईकलां), राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय लोटियाना व राजकीय माध्यमिक विद्यालय आसन शामिल हैं। उक्त मतदान केन्द्रों पर उसक्षेत्रा के मतदाताओं द्वारा गत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान किया गया। अतः निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप हमारा यह प्रयास है क्षेत्रा में चिन्हित उक्त कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों से क्षेत्रों से संबंधित ऐरिया में रहने लोगों को बेहतरीन तरीके से समझाईश प्रदान कर स्वीप सरीखे अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाएं।
निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं तथा आमजन से अनुरोध किया है कि वे हमारे इस प्रयास में सहभागी बनंे तथा मतदान दिवस को को एक राष्ट्रीय पर्व के रूपमें अंगीकार करें। आशा है आमजन मतदान दिवस एक दिसम्बर को अधिकाधिक मतदान कर लोकतन्त्रा को मजबूत बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

सम्पति पर नारा लेखन एवं पोस्टर चिपकाना निषिद्ध
विधान सभा चुनाव की दृष्टि से किसी सम्पत्ति पर नारा लेखन एवं पोस्टर लगाना निषिद्ध है। निर्वाचन अधिकारी एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु नॉमिनेशन फार्म भरने के लिए लोग एकसाथ एक़ि़़त्रात होकर आजाते हैं। अतः सावचेती केरूप में निर्वाचन अधिकारी से जुलूस निकालने की अनुमति पूर्व में प्राप्त कर ली जाए । इसी तरह इलेक्शन एजेन्ट हेतु भी निर्वाचन अधिकारी से पूर्व में ही पहचान पत्रा (आईडी) बनवा लेना चाहिए ताकि ऐनवक्त पर परेशानी न उठानी पड़ी।

प्रत्याशी बैंक में अपना अवश्य खाता खुलवा लें
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने विधान सभा चुनाव में खडे़ होने वाले व्यक्तियों को सलाह दी है कि नामांकन दाखिल कराने के कम से कम एक दिन पूर्व, बैंक में अपना खाता खुलवालें ताकि चुनाव दौरान होने वाले व्यय के लेखा-जोखा में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहूलियत रहें।

विज्ञापन व्यय की देंगे जानकारी
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने चुनाव संबंधित विज्ञापन प्रकाशित करने वाले प्रिन्टिंग प्रेस मालिकों को सलाह दी है िक उनके यहां से किसी प्रत्याशी द्वारा छपवायी गई चुनाव सामग्री / विज्ञापन संबंधी जानकारी एवं व्यय बिल राशि के बारेमें निर्वाचन अधिकारी को नियत समयावधि में अवश्य अवगत करवा देवें ।

error: Content is protected !!