चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर अजमेर में पहली बार 22 दिवसीय कार्यक्रम

महापर्व का शुभारम्भ होगा 23 मार्च को हेमू कालाणी जयन्ती से

chetichandअजमेर 20 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड महापर्व के शुभ अवसर पर अजमेर में पहली बार 22 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 मार्च को शहीद हेमू कालाणी जयन्ती होगा और 13 अप्रैल 2016 को सन्त कंवरराम जयन्ती के दिन समापन होगा। इस सिलसिले में रविवार को सहकार कर रही सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की वृहद बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स में हुई, जिसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 22 दिवसीय समारोह में धार्मिक व सांस्कृतिक, सिंधियत मेला, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अमर शहीद हेमू कालानी, संत कंवरराम जयंती कार्यक्रम, सिंधी भाषा पर कार्यक्रम, चेटीचंड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह-जगह स्वागत जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
समिति के समन्वयक गिरधर तेजवाणी ने बताया कि
23 मार्च से 13 अप्रेल तक होने वाले 22 दिवसीय कार्यक्रम
23 मार्च को प्रातः 8.30 बजे भारतीय सिन्धु सभा की ओर से हेमू कालाणी जयंती के अवसर पर हेमू कालाणी चौक पर पुष्पांजली व देशभक्ति गीत कार्यक्रम
24 मार्च 2016 को प्रातः 10 बजे झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड पर धुलण्डी के गीत-संगीत पर, 25 मार्च को सामूहिक महाआरती श्री झूलेलाल मन्दिर, नसरपुर दरबार, नानक का बेडा में,
26 मार्च को ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में चिकित्सा परामर्श शिविर,
27 मार्च को झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में पूज्य बहिराणा साहिब और संतों के आशीर्वचन,
28 मार्च को गायन व नृत्य चटाभेटी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में,
29 मार्च को सन्त कंवरराम विद्यालय में झूलेलाल ठहो चटाभेटी व सायं अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से होली मिलन समारोह,
30 मार्च को सिन्धी युवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर ज.ला.ने. चिकित्सालय ब्लड बैंक में,
31 मार्च को सिन्धी समाज महासमिति की ओर से अजमेर सिन्धु रत्न सम्मान,
1 अप्रेल को सिन्धुधारा संगीत समिति द्वारा जवाहर रंगमंच पर चेटीचण्ड जी सुहिणी शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम,
2 अप्रेल को प.पू. हुजूरी रूप सांई साधराम साहिब, सिन्ध के प्रवचन व कीर्तन,
3 अप्रेल को सिन्धु समिति की ओर से 17वें सिन्धियत मेले का आयोजन आजाद पार्क में किया जा रहा है।
4 अप्रेल को सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से मधुबन कम्प्यूनिटी हॉल, नाका मदार में पूज्य बहिराणा साहिब और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,
5 अप्रेल को पूज्य बहिराणा साहिब और सांस्कृतिक कार्यक्रम कोटडा हरिभाउ सिन्धी सेवा समिति ओर से सिनेमा हॉल के पास,
6 अप्रेल को अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में व सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी नगर की ओर से सी ब्लाक सामुदायिक भवन में पूज्य बहिराणा साहिब और सांस्कृतिक कार्यक्रम,
7 अप्रेल को पं. दीनदयाल सामुदायिक भवन पर सिन्धी सेवा समिति व पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में सिन्धु भवन पूज्य बहिराणा साहिब और सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवयुवक सेवा मण्डल आशा गंज की ओर से झूलेलाल मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
समिति के समन्वयक रमेश टिलवाणी ने बताया कि
चेटीचण्ड के पावन पर्व 8 अप्रेल पर पूज्य सिन्धु पंचायत, पंचशील व नवयुवक सेवा मण्डल की ओर प्रभातफेरी का आयोजन, चौरसियावास रोड झूलेलाल मन्दिर पर सुबह मुण्डन संस्कार, हवन व पंचाग विमोचन, चेटीचण्ड शोभायात्रा का पूरे मार्ग में जगह-जगह पर स्वागत किया जायेगा।
9 अप्रेल को हरिसुन्दर बालिका विद्यालय में सिन्धी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन व सायं पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा की ओर से शिव मन्दिर धोला भाटा में बहिराणा साहिब छेज व आरती का आयोजन,
10 अप्रेल को आदर्श नगर पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से प्रेम प्रकाश आश्रम में सिन्धी पंचायत के अध्यक्षों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम,
11 अप्रेल को स्वामी कॉम्पलेक्स में सिन्धी समाज महासमिति की ओर से सिन्धी लादा, नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
12 अप्रेल को सन्त कंवरराम की जयन्ती की पूर्व संध्या पर झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर भजन कार्यक्रम,
13 अप्रेल को श्री झूलेलाल छठी उत्सव व संत कंवरराम जयन्ती पर श्री झूलेलाल सेवा मण्डली की ओर से संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
समन्वय समिति
इस कार्यक्रम को संचालन करने हेतु समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्वश्री नरेन शाहणी भगत, कवंलप्रकाश, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरि चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी वृदांणी, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, भगवान कोटाई रमेश चेलाणी हैं।
मार्गदर्शक मण्डल
सर्वश्री नवलराय बच्चाणी, एम.टी भाटिया, महेश तेजवाणी, हरीश वर्याणी, ईसरसिंह बेदी, मुखी राधेश्याम तिलोकाणी, वासुदेव मंघाणी रहेगें।
सहकार समिति
सर्वश्री जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलसियाणी, नारायण सोनी, के.जे. ज्ञानी,लक्ष्मण सतवाणी, खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, सुनील मोतियाणी, देवीदास दीवाना, भगवान साधवाणी, मोहन चेलानी, हरीश केवलरामाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी, गोविन्द जैनाणी, रुक्मणी भाटिया, अनिता शिवनाणी, चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, गुलशन मंघाणी, दिलीप थदाणी, दिलीप बूलचंदाणी, कमल लालवाणी, दौलत लौंगाणी, राम खूबचन्दाणी,चन्द्र बालाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, वासदेव लालवाणी, हरीश खेमाणी, अनिल चांडवाणी, किशन नेभवाणी, प्रदीप हीरानंदाणी, दिलीप मंघनाणी, जयप्रकाश मंघनाणी, घनश्याम भूराणी, वासुदेव लालवाणी, दीपक चन्दनाणी, चन्द्र गोकलाणी, ईश्वर शिवनाणी, मोहन लालवाणी, मोती जेठाणी, गिरीश बाशाणी
संस्थायें-
अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति,पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, नवयुवक सेवा मण्डल, आशा गंज , सिन्धुधारा संगीत समिति पूज्य सिन्धी पंचायत, धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा हरिभाउ सिन्धी सेवा समिति

महन्त श्री हंसराम जी उदासी का महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक आयोजन
समिति के समन्वयक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन निर्वाण की ओर से सिंहस्थ कुम्भ महापर्व के दौरान आगामी 23 अप्रेल को श्री पंचायती अखाडा बडा उदासीन (निवार्ण) नदी दरवाजा, उज्जैन की ओर से तपोभूमि हरीशेवा धाम आश्रम भीलवाड़ा के वर्तमान गद्धीनशीन महन्त श्री हंसराम जी उदासी क महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक होगा। साथ ही 22 अप्रेल 2016 से 21 मई 2016 तक हरीशेवा धाम की ओर से दत अखाडा जोन उज्जैन में कुम्भ छावनी का निर्माण कर धार्मिक आयोजन किये जाएंगे।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!