ब्यावर। उपकारागृह में रविवार सुबह तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। मानव कल्याण सेवा संस्थान और उपकारागृह प्रशासन की ओर से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सबजेल प्रभारी पारसमल जांगिड़ ने सरस्वती पूजन से किया। इसके बाद योगगुरु रामगोपाल अग्रवाल ने योग व प्राणायाम के जरिए जीवन को स्वस्थ व निरोगी रखने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ तनाव है। मनुष्य तनाव नहीं करेगा तो तकलीफों और अपराधों से दूर रहेगा। संस्थान सदस्य सुमित सारस्वत ने कैदियों को रिहाई के बाद अपराधों से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही अपराध की बजाय भक्ति और सामाजिक कार्य करने की बात कही। शिविर के प्रथम दिन सवा सौ कैदियों को योग सीखाया गया। कई रोगियों का उपचार भी किया गया। इस दौरान चंद्रशेखर अग्रवाल, कल्पना, विजय लक्ष्मी, संतोष, सरस्वती, शुभम भी मौजूद रहे।
–रामगोपाल अग्रवाल
मो. 9352757107
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/11/101.jpg)