अजमेर| शहर के आशा गँज क्षेत्र में रविवार को बाइक चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित पिता प्रेम नारायण राव की बाइक आर. जे.13 एम- 9947 स्प्लेंदेर प्लस अलसुब्ह 7 बजे चोरी हो गई है। पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है।
आशा गँज निवासी वाहन मालिक रोहित के बताया कि रात्रि ड्यूटी खत्म कर अलसुब्ह 5 बजे श्री सीमेंट से लौट कर हमेशा की तरह घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी । क़रीब 7 बजे देखा तो मोटर साइकिल वहा नहीं थी| काफी देर तक तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिलीं तो केसर गँज चौकी में शिकायत दर्ज करवाइ |
बीते एक पखवाड़े में ही इस थाना क्षेत्र के आशा गँज इलाके पहले भी कई बार चोरी हो चुके हैं। इसके अलावा दुपहिया वाहन भी चोरी होने की खबरें हैं। क्षेत्रवासियों में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर रोष है । चोरों को पकड़ना तो दूर पुलिस एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी कर रही है। फिलहाल इसके बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस रात्रि गश्त में सतर्कता बरतने की बात जरूर कहती है, लेकिन एक के बाद एक हो रही वारदातों से ऎसा कतई नहीं लगता।
लोगों की नजर में एक बात घूम रही है कि क्या इस चोरी की भी बरामदगी हो पायेगी या फिर केवल मामला को संचिकाओं में दर्ज कर मामले का इतिश्री कर लिया जाएगा। Sumeet Kalsey
