संविधान के शाष्वत मूल्य को सबल बनाना होगा-मीणा

bser logoअजमेर। सम्भागीय आयुक्त और राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के प्रषासक श्री आर.के. मीणा ने कहा है कि समता, न्याय, सहिष्णुता, आदि को पुस्तक के पृष्ठों से उठाकर कार्य संस्कृति में लाना होगा। संविधान के शाष्वत मूल्य को हमें दार्षनिक, सामाजिक व व्यावहारिक दृष्टि से सबल बनाना होगा।
श्री मीणा रविवार को षिक्षा बोर्ड परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह में बोर्ड कार्मिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक भारतीय नागरिक मौलिक अधिकारों, मानवाधिकारों एवं वैष्विक लाभ के अधिकारों से सम्पन्न है, परन्तु इसके बावजूद देष में पिछड़ापन है। इस दोष को दूर करने का एक मात्र उपाय है ‘‘ षिक्षा‘‘ । राष्ट्र ने तकनीकी के क्षेत्र में बहुत विकास किया है। हमें इस तकनीक का उपयोग करते हुए बोर्ड की सेवाओं को प्रदेष के विद्यार्थियों के लिए सर्वसुलभ एवं सहज बनाने का प्रयास करना होगा।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!