पीसांगन में प्रबंध निदेषक ने सुनी जन समस्याए

chopal2IMG_0328अजमेर। अजमेर विद्युुत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने सोमवार को पीसांगन विद्युत सब स्टेषन पर विषेष विद्युत चौपाल लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। विद्युत चौपाल में उपभोक्ताओं ने पीसांगन क्षेत्र डार्क जोन में आने से यहां विद्युत कृषि कनेक्षन नहीं होने की समस्या बताई जिस पर प्रबंध निदेषक ने सभी को आष्वस्त किया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी एवं ऊर्जा मंत्री जी के ध्यान में यह मामला लाया जाकर उसका समाधान निकाला जाने का प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र में ऐसे कुएं जो डार्क जोन में घोषित होने से पूर्व खोदे जा चुके है उन पर भी कनेक्षन के लिए ऊर्जा मंत्री जी के साथ विचार किया जाएगा। प्रबंध निदेषक ने कहा कि सभी को 24 घंटे सिंगल फेस बिजली उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है उसी अनुरूप सभी को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पीसांगन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए यहां अगले वर्ष सहायक अभियंता का कार्यालय खोलने का प्रयास होगा। तब तक प्रति माह दो दिवस तक सहायक अभियंता पीसांगन में कैम्प कर कार्य सम्पादित करेंगे।
उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के प्रकरणों में जहां वी.सी.आर. गलत भरी हुई है उन प्रकरणों का अंकेक्षण किया जा रहा है। उसका निराकरण कर अधिक जमा राषि समायोजित की जाएगी। वी.सी.आर. काष्तकार प्रतिनिधि के समक्ष भी भरी जा सकेगी। मुख्यमंत्री जी स्वयं इस कार्य की मोनीटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर 72 घंटे में ही बदलने की व्यवस्था सुनिष्चित की जा रही हैं। इसमें किसान को वाहन नहीं लाना होगा। बदलने का कार्य विभागीय वाहन से ही होगा।
प्रबंध निदेषक ने कहा कि विद्युत बिलों में गलत रीड़िंग रोकने के लिए फोटोयुक्त रीडिंग ली जा रही है। उपभोक्ता फोटो युक्त रीडिंग वाले बिल नहीं आने पर उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे सकते है। उन्होंने बताया कि विधायक मद से विद्युतीकरण कार्य की राषि निगम में जमा है लेकिन कार्य नही होने की षिकायत को अधीक्षण अभियंता प्राथमिकता से देखेगे तथा कार्य सम्पादित करवाएंगे।
श्री राणावत ने कहा कि उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी षिकायत अब निगम की वेबसाइट पर भी दर्ज करवा सकते है। जो समयबद्धता के साथ निस्तारित की जाएगी इसके साथ ही निगम के टोल फ्री नम्बर 18001800141 पर विद्युत समस्या दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि जी.एस.एस. पर सर्किट ब्रेकर लगाए जा रहें है ताकि किसी भी फीडर पर बिजली बंद होने पर पूरा जी.एस.एस. बंद नहीं होगा। इस कार्य का रख रखाव निगम करेगा।
प्रबंध निदेषक ने मौके पर ही अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वे सेल्फ फाइनेस स्कीम वाले विद्युत कनेक्षनों मे अधिक बिल आने की षिकायत वालों की सूची तैयार कर उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि चोरी हुए ट्रांसफार्मर की एफआईआर दर्ज कराने के कार्य में भी अब अधिक समय नहीं लगेगा। इस कार्य का सरलीकरण किया जाएगा।
विषेष विद्युत चौपाल मे मौके पर ही समस्याओं का पंजीकरण किया गया इस चौपाल मे कुल 85 समस्याएं पंजीकृत की गई ।
इस मौके पर पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्रीमती कमलेष कंवर पोखरणा ने क्षेत्र की समस्याओे की जानकारी ली वहीं उपखण्ड अधिकारी डा.ॅ राजेष गोयल ने पीसांगन में विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए सहायक अभियंता कार्यालय की जरूरत बताई। वही पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया सहित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी।
चौपाल मे मुख्य अभियंता अजमेर जोन श्री बी.एस. रत्नू, अधीक्षण अभियंता सिटी वृत्त श्री एन.एस. निर्वाण सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!