अजमेर। माहेष्वरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयकर विभाग की ओर से एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य श्रीमती सविता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयकर अधिकारी अषोक अग्रवाल, ने आयकर से संबंधित आवष्यक जानकारी दी व विभिन्न आयकर प्रावधानों के विषय में बताया । विद्यालय छात्र व षिक्षकों ने इस संगोष्ठी में उपस्थित रहकर आयकर संबंधी विभिन्न प्रष्न पूछ अपनी जिज्ञासा को शांत किया । चार्टड आकाउटेन्ट अजय सोमानी, कौषल किषोर, व अजय तम्बोली निरिक्षक, आयकर विभाग ने सभी की जिज्ञासाओं को समाधान किया।
सविता शर्मा
कार्यकारी प्रधानाचार्य
