स्पेशल चिल्ड्रंस ने खेली विशेष होली

दिशा के नौनिहालों ने होली की गोली नाटक से दिया सामाजिक समरसता का संदेश
IMG_4467IMG_4499IMG_4549IMG_4566जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत गैर सरकारी संगठन दिशा (ए रिसोर्स सेंटर फॉर मल्टीपल डिसएबिलिटी) की ओर से शनिवार को निर्माण नगर-सी स्थित संस्थान परिसर में फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ओ.पी. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एसबीबीजे बैंक के जनरल मैनेजर जे.के. दुबे, दिशा की फाउंडर पी.एन. काबूरी, निदेश कविता अपूर्वा वर्मा और सह निदेशक अर्पिता यादव ने बच्चों व आगंतुकों के साथ फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर विशेष बच्चों की ओर से होली की गोली नाटक भी पेश किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता के साथ-साथ गुलाल-अबीर से होली खेलने का संदेश दिया गया। समारोह में दिशा के बिशेष बच्चों और संस्थान के बीएड कॉलेज की छात्राओं ने और रंग दे रे म्हाने…, रंग मत डारे रे…, तोए दूंगी गाली रे… और होली खेले रघुवीरा… जैसे कई फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने संस्थान परिसर विजिट कर वहां संचालित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
निर्माण नगर-सी, जयपुर
मो$ : 8233788887
फोन : 0141-2393319

error: Content is protected !!