
मदनगंज-किशनगढ। शहर के एक मात्र तालाब गुन्दोलाव झील में फैली जलकुम्भी से व्यथित होकर वकील समुदाय एव नगर के नागरिकों द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री महोदया को उपरोक्त सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए एक हजार पोस्टकार्ड लिखकर प्रेषित करवाये जाने का सातदिवसीय अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तृतीय चरण में शनिवार को 1०1 पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को प्रेषित किये गये। अभियान के संयोजक विजय पारीक ने बताया कि चतुर्थ चरण के अभियान में विद्यालयों के छात्र छात्राओ द्वारा कैसा हो हमारा गुन्दोलाव, केसा हो गया हमारा गुन्दोलाव विषय पर चित्र बनाकर पोस्टकार्ड पेषित किये गये। इस दौरान विजय पारीक ने छात्र छात्राअेा को दूषित पर्यावरण से होने वाले प्रभाव व कुप्रभाव से अवगत कराया। अभियान में हनुमान प्रसाद शर्मा, सुरेश शर्मा, जाकिर हुसेन आदि ने सहयोग दिया। शहर के आम नागरिको ने वकिल समुदाय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए झील सरंक्षण के प्रयासों की आवश्यकता होने की बात कही है। गौरतलब है किअब तक कुल 551 पोस्टकार्ड प्रदेश की मुख्यमंत्री के पास भिजवाये जा चुके है। अभियान के शरद पारीक ने बताया कि रविवार को गुन्दोलाव झील के बाहर चौपाटी पर प्रमोद शर्मा, दीपक खटाणा, महावीर मालाकार, प्रवीण पारीक के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान के तहत मुख्यमंत्री को गुन्दोलाव झील बचाने के लिये पोस्टकार्ड प्रषित किये जायेगें।
शहरवासियों में आई जागरूकता
एडवोकेट विजय पारीक द्वारा अकेले ही इस अभियान की शुरूआत की गई थी परन्तु अब इस अभियान को शहरवासियों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पारीक ने मुख्यमंत्री के नाम एक हजार पोस्टकार्ड लिखने का लक्ष्य रखा था जिसका आधा चार दिन में ही प्राप्त कर लिया गया। शहरवासी उनके पास आकर गुन्दोलाव झील से जलकुम्भी हटाने की मुहिम में अपना साथ देने आ रहे है। जलकुम्भी को लेकर पिछले साल भी गुंदोलाव झील समिति ने जलकुम्भी साफ करने का काफी प्रयास किया था जिसमें भी शहरवासियो ने जमकर हिस्सेदारी निभाई थी तब करीब करीब जलकुम्भी को साफ भी कर दिया गया था परन्तु बडी मशीनों के अभाव में वह पूरी साफ नहीं हो पाई और पानी का भराव होते ही वापस विस्तृत रूप में फैल गई जिसको केवल पशासन ही बडी मशीनों से साफ कर सकता है इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विजय पारीक ने प्रशासन में जागरूकता पैदा करने के लिये यह पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। गुन्दोलाव झील के सम्बन्ध में कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने भी विभिन्न ज्ञापन देकर इस सम्बन्ध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने की अपार कोशिश की थी परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोइ्र्र कार्यवाही नहीं हो पाई है।
पचास लाख कीमत की शराब पकड़ी
-दो थानों की पुलिस को चकमा देकर चालक व खलासी फरार
-गांधीनगर व आदर्श नगर अजमेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
मदनगंज-किशनगढ। गांधीनगर पुलिस व आदर्शनगर अजमेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार सुबह 10 बजे पचास लाख रूपये की हरियाणा ब्रान्ड शराब से भरे कंटेनर ट्रक को नाकाबंदी कर पकडा। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि जयपुर की ओर से शराब से भरा कंटेनर आ रहा है इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांधीनगर थाना पुलिस ने हरमाड़ा चौराहा पर नाकाबंदी की। इस दौरान चालक ने ट्रेलर को नहीं रोका। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने मकराना चौराहे पर ट्रेलर को खडा कर फरार हो गये। पुलिस के ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें शराब की बोतलों के कार्टून रखे मिले। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जब्त की गई शराब को फिलहाल गांधी नगर थाने में रखवाया गया है। गांधी नगर एसएचओं प्रभू दयाल ने बताया कि मुखबीर से इतला मिली थी कि अजमेर से किशनगढ की ओर लाखों रूपयें की अवैध शराब लेकर टे्रलर आ रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने आदर्श नगर पुलिस थाना व गांधी नगर पुलिस थाने को सयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिये। दोनो थानों की पुलिस ने अजमेर रोड बाई पास स्थित हरमाड़ा रोड चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जयपुर की ओर से ट्रेलर संख्या आर जे 05 जी ए 9862 तेज गति से आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया मगर चालक ने तेज गति से कट मारते हुए नाकाबंदी तोड टे्रलर को सडक पर दौडा दिया। नांकाबंदी पर तैनात एस एच ओ प्रभू दयाल, एस आई सूरज मल, कास्टेबल फिरोज खां, कालूराम, राजेन्द्र सिंह व आदर्श नगर थाना पुलिस हैड कास्टेबल शिवराम, हेमन्त, जेठू, व राजेश ने अलग अलग वाहनों से घेराबंदी कर ट्रेलर का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख शराब ले जा रहे टे्रलर के चालक ने टे्रलर को मकराना चौराहे पर खडा कर खलासी सहित फरार हो गया। इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुच कर ट्रेलर जप्त कर चालक व खलासी की तलाश की मगर सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने जब्त ट्रेलर को थाने लेकर शराब जप्ती की कार्यवाही शुरू की दी। पुलिस के अनुसार पकडी गई शराब हरियाणा निर्मित है व विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब की कीमत पचास लाख रूपये आंकी गई है। देर शाम तक पुलिस पकडी गई शराब की गणना में जुटी थी।
-राजकुमार शर्मा