विधायक किरण माहेश्वरी ने सुने आम जन के अभाव अभियोग

030514 Jan Sunvaiराजसमन्द। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमंद विधायक  किरण माहेश्वरी ने शनिवार को आम जन के अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओ के सन्दर्भ मे सम्बंधित विभाग व अधिकारी को सूचित कर विधायक  माहेश्वरी ने समस्या समाधान के निर्देश दिए।

प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक  कार्यालय पर कि गई जनसुनवाई के दौरान जीवन सिंह राठौड ने ग्राम पीपावास मे पेयजल की समस्या बताई, जिस पर विधायक  माहेश्वरी ने मुख्य प्रबन्धक दरीबा को पत्र लिख कर एनिकट के पास ट्यूब वैल, पाईप लाईन, टंकी व कनेक्शन का तखमीना तैयार करवाने के निर्देश दिए, साथ ही हाल मे चार टेंकर नियमित डलवाने को कहा। ऐसे ही मोहन लाल कुमावत ने शान्ति कॉलोनी मे मोबाईल टावर हटवाने, छापरडा ग्राउण्ड मे सफाई करवाने व नाली निर्माण कि मांग रखी, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने नगर परिषद आयुक्त को कार्यवाही करवाने हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार राज्यावास उपसरपंच रायसिंह गौड ने राज्यावास मे नलकूप कनेक्शन कि बिजली आपूर्ति 24 घण्टे करवाने कि मांग की साथ ही शिकायत की अभी मात्र 6 घण्टे आपूर्ति होती है, जिसके कारण पेयजल समस्या है, जिस पर विधायक  माहेश्वरी ने बिजली विभाग के एस ई को पत्र लिख कर व्यवस्था सुधारने को कहा। कुलदीप गौड ने हाउसिंग बोर्ड आवासन मण्डल मे लाईट व सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने आवासन मण्डल के परियोजना अधिकारी से वार्ता कर व्यवस्था सुचारू के आदेश दिए। पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत ने पिछले आठ दस माह से नरेगा मजदूरी नही मिलने कि शिकायत दर्ज करवाई जिस पर विधायक माहेश्वरी ने सीओ जिला परिषद से वार्ता कि जिसके सन्दर्भ मे उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार को अभी तक 105 करोड रूपये का बजट भेजना था, जो अभी तक सिर्फ 50 करोड रूपये ही आया है 55 करोड रूपये बाकी है, जबकी अभी राज्य सरकार अपने स्तर पर बजट आवंटित करवा भुगतान कर रही है।

श्यामसुन्दर पालीवाल ने शहर के मध्य से होकर गुजर रही तालेडी के सीमांकन कि मांग रखी, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देषित किया। साकरोदा सरपंच धनसिह राठौड ने साकरोदा मे राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कि चार दीवारी निर्माण संशोधित कार्य को अनुमोदन एवं स्वीकृती कि मांग की, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिहं राठौड को पत्र लिख कर कार्य करवाने को कहा। भगवान लाल कुमावत व ग्रामवासियो ने पीपली आचार्यन मे किसानो को मात्र छः घण्टे बिजली आपूर्ति होने व विभाग द्वारा चौबिस घण्टे सप्लाई वाला बिल थमाने कि शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने विभाग के वरिष्ठ अभियंता को पत्र लिख कर समाधान के निर्देश दिए। सुनिता देवी जाट ने कोयड मे पेयजल कि समस्या बताई जिस पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देषित किया। जनसुनवाई मे पूर्व चैयरमेन दिनेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अर्जुन मेवाडा, मानसिंह बारहठ, गणेश पालीवाल, कालूसिंह राठौड, दिग्विजयसिंह राठौड, महेश आचार्य, नर्बदाशंकर पालीवाल, गिरिराज कुमावत, कैलाश बोल्या, हितेष जोशी, राजमल जैन, शिवरतन सनाढ्य, महेन्द्र सिह चारण, खुशकमल कुमावत, रमेश पूर्बिया, रामलाल लौहार, राजेन्द्र व्यास, बंशीलाल गुर्जर, महेन्द्रसिह राठौड व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे इन्होने भी अपनी बात रखी।

विधायक माहेश्वरी ने द्वारिकाधीश प्रभु के दर्शन किए- विधायक माहेश्वरी ने शनिवार को द्वारिकाधीश  मन्दिर पहूंच राजभोग झांकी के दर्शन किए व क्षेत्र कि खुशहाली कि कामना की। इस मौके पर विधायक माहेश्वरी ने जलघरा घाट का मौका मुआयना भी किया जहां दर्शनार्थियो कि मांग पर महिला स्नान घाट निर्माण, सफाई व लाईट व्यवस्था हेतु विघायक माहेश्वरी ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देषित किया। विधायक माहेश्वरी ने मुखर्जी चौराया  व बस स्टॉप पर चल रहे निर्माण कार्य का भी मौका मुआयना किया व अधिकारियो को निर्देषित किया।

error: Content is protected !!