अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने मनरेगा योजना के वर्ष 2014-15 के तहत क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने कहा कि विभाग मनरेगा एक्शन प्लान के तहत अपने लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें। आगामी 16 मई से शुरू होने वाले पखवाडे में विभिन्न कार्याें पर श्रमिक संख्या बढ़ायी जाएगी।
श्री देथा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में मनरेगा योजना के वर्ष 2014-15 के एक्शन प्लान की बैठक ली। उन्होंने योजना के तहत विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में मनरेगा कार्यों की गति बढ़ानी है इसके लिए सभी विभाग पूरे मनोयोग से कार्य करें। एक्शन प्लान में जिन विभागों के प्रस्ताव नहीं जुड़ पाए है वे पूरक प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए ताकि उन्हें योजना में शामिल किया जा सके। जिन विभागों के कार्य स्वीकृत हो गए है वे तुरंत कार्य शुरू करवाए।
जिला कलक्टर ने वन, कृषि, उद्यान, सिंचाई एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य जल्द शुरू किए जाए। श्री देथा ने अपना खेत-अपना काम योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिकारी इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभांवित करें ताकि गरीब व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने प्याज भण्डारण, नई सड़कों तथा कार्यस्थल पर छाया पानी एवं दवा आदि सुविधाए उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गूगरवाल एवं श्री शरद गेमावत ने भी संबोधित किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
