मीणा ने किया पालरा व पाटन पंचायत दिवस शिविरों का निरीक्षण

पालरा सरपंच ने की आबादी भुमि को वन विभाग से मुक्त कराने की मांग
ZP-A-27-6-14अजमेर। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंचायत दिवस कार्यक्रम के तहत संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा एवं जिला परिषद सीईओ श्री एल.आर. गुगरवाल ने ग्राम पंचायत पालरा एवं पाटन का औचक निरीक्षण करते हुए शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। पालरा सरपंच सुवासिंह रावत ने संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा को ज्ञापन सौपते हुए वन विभाग से आबादी भुमि को मुक्त कराने की मांग की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत पालरा में आयोजित पंचायत दिवस शिविर में पंचायत समिति विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने संभागीय आयुक्त मीणा को शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते अवगत कराया कि निर्मल भारत अभियान के तहत 802 शौचालय की, एसएफसी-टीएफसी अनटाईट फण्ड 21 लाख के विकास कार्यो की वित्तिय एवं तकनीकी स्वीकृतिया मौके पर ही जारी की गयी। शिविर में 45 लाख के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी किये। संभागीय आयुक्त श्री मीणा को पालरा सरपंच सुवासिंह रावत ने पालरा आबादी भुमि को लेकर वन विभाग के विवाद के मामले से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग करते ग्रामीणों की तरफ से ज्ञापन सौपकर पालरा गांव की जमीन को वन विभाग से मुक्त कराकर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की। संभागीय आयुक्त मीणा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के दौरान बताया कि ग्राम में जलदाय विभाग द्वारा निर्मित पानी की टंकी का कार्य ठेकेदार द्वारा अधुरा छोड़ जाने से गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। शिविर में एएनएम सरीता द्वारा मुक्त दवा वितरण योजना के वितरण के बारे में भी जानकारी ली गयी। ग्राम पंचायत पाटन पहुंचने पर सरपंच तेजसिहं ने संभागीय आयुक्त मीणा एवं जिला परिषद सीईओ एलआर गुगरवाल का साफा एवं मार्ल्यापण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। पंचायत समिति किशनगढ़ विकास अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत पाटन में आयोजित पंचायत दिवस शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि निर्मल भारत अभियान के तहत 242 शौचालय की, एसएफसी-टीएफसी अनटाईट फण्ड 7 लाख के विकास कार्यो की वित्तिय एवं तकनीकी स्वीकृतिया शिविर जारी की गयी, ग्राम में 3.25 किलोमीटर ग्रामीण सड़को की सफाई की गयी, टीएफसी योजना में 9.36 लाख, एसएफसी योजना में 3.60 लाख के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी संभागीय आयुक्त को दी गयी। शिविर में जिला परिषद लेखाधिकारी रमेश बोहरा ने ग्राम पंचायत के रिकार्ड की जांच कर जिला परिषद सीईओ श्री गुगरवाल को अवगत कराया। ग्राम पंचायत पालरा में जिला परिषद सीईओ श्री गुगरवाल ने विकास अधिकारी मुरारी लाल शर्मा को उपयोगिता एवं कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र का कार्यवार विवरण तैयार करने हेतु निर्देशित किया। वहीं निरीक्षण के दौरान दोनों ग्राम पंचायतों में मौके पर सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित पाये गये।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!