यूनुस खान ने नवनिर्मित चौखूंटी ओवरब्रिज का उद्घाटन किया

DSC_8182बीकानेर। सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री यूनुस खान ने शुक्रवार को चौबीस करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित चौखूंटी ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। 22 पिलर्स पर बनाया गया यह ओवरब्रिज टू लेन है। इस पर 8.30 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश में सड़क तंत्रा के सुदृढीकरण के साथ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर राजस्थान के इतिहास में पहली बार ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वयं मुख्यमंत्राी, सभी मंत्राी गण तथा वरिष्ठ अधिकारी तेज गर्मी और उमस के बीच गांव-ढाणी पहुंचकर आमजन की समस्याएं तथा उनके दुःख-दर्द जान रहे हैं तथा उन्हें दूर करने के हरसभंव प्रयास सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रत्येक प्रार्थना-पत्रा पर प्रभावी कार्रवाई होगी तथा परिवादी को इससे अवगत करवाया जाएगा।
श्री खान ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम व्यक्ति को अपनी छोटी-छोटी समस्या को लेकर जगह-जगह भटकना न पड़े। इसे ध्यान रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाया गया है। प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है तथा उन्हें आमजन के कार्यों को प्राथमिकता और गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत भरतपुर और बीकानेर के बाद शेष संभागों में भी सरकार पहुंचेंगी और स्थानीय समस्याओं को जानने के प्रयास करेगी।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा के विधायक डॉ गोपाल जोशी ने कहा कि इस ओवरब्रिज के चालू होने से आमजन को राहत मिलेगी। इससे कोटगेट-एमजी रोड का ट्रेफिक इधर डाइवर्ट हो सकेगा तथा लोगों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा। उन्होंने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम से सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्री खान ने इससे पहले शिलापट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर पुलिया का उद्घान किया। उद्घाटन के पश्चात् सबसे पहले सार्वजनिक निर्माण मंत्राी का काफिला पुलिया से दूसरी ओर गुजरा। इस अवसर पर जिला कलक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के एम दूड़िया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) दुर्गेश कुमार बिस्सा, नगर विकास न्यास सचिव अजय असवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मोहन थानवी

error: Content is protected !!