विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने विधायक कोष से दिए 15 लाख रूपये
अजमेर। जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने आज यहां तोपदड़ा क्षेत्र में 4 लाख लीटर क्षमता के नवनिर्मित स्वच्छ जलाशय का उद्घाटन किया। अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने इस जलाशय के निर्माण के लिए विधायक कोष से 15 लाख रूपये स्वीकृत किये थे।
प्रो. जाट ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए अपने इस संकल्प को पुन: दोहराया कि अजमेर जिले के प्रत्येक गांव, ढ़ाणी , मजरा व सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल योजना का शुद्घ पीने का पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने बीसलपुर के पूरे भरने की प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी।
विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि तोपदडा का अधिकांश क्षेत्र पीने के पानी की समस्या में था। यहां कम पे्रेशर से पानी आता था। यहां स्थित साढ़े 12 लाख लीटर क्षमता के जलाशय से लगभग 20 हजार की आबादी को पीने का पानी वितरित किया जा रहा था। कई लोगों द्वारा बूस्टर लगाने से पानी का दबाव और कम हो जाता था। इसके स्थाई समाधान हेतु इस नये जलाशय का निर्माण कराया गया और इसके लिए उन्होंने वर्ष 2012-13 में विधायक कोष से 15 लाख रूपये आंवटित किये थे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस जलाशय का निर्माण किया गया था।
समारोह में श्री अरविन्द यादव, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गेना तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री वी.के.शर्मा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
