देवनानी ने आज नसीराबाद शहर के वार्ड संख्या 03 में बूथ संख्या 135, 136 व 137 में किया सघन जनसम्पर्क
क्षेत्र के अपेक्षित विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज नसीराबाद शहर में वार्ड संख्या 03 में सघन जनसम्पर्क करते हुऐ घर-घर दस्तक देकर भाजपा प्रत्याशी सरिता गैना के लिए वोट व समर्थन मांगा। देवनानी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि क्षेत्र के अपेक्षित व सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को ही वोट दे जिससे प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार के सहयोग से क्षेत्र का चौतरफा विकास सम्भव हो सके। देवनानी ने आज नसीराबाद शहर के खटीक मौहल्ला, टेकरी मस्जिद, हवा चक्की मौहल्ला, घोसी मौहल्ला, फूल गंज, पोस्टल कॉलोनी के सामने का क्षेत्र, मोची बाजार, रामदयाल मौहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। क्षेत्रवासियों ने भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास प्रकट करते हुए नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गैना को अपना वोट व समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त उन्होनें क्षेत्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 10 सितम्बर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं व आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया।
जनसम्पर्क के दौरान देवनानी के साथ सह प्रभारी धर्मेन्द्र गहलोत, जयकिशन पारवानी, अनिल यादव, अनिल वर्मा, महेन्द्र पथरिया, ओमप्रकाश खिंची, नासिर भाई, नेमीचन्द खिंची, नवाब भाई, कमल यादव, निज्जू मौलाना, राजेश लखन, जितेन्द्र पथरिया, मैरी सेमसन आदि भाजपा कार्यकर्ता थे।
