
ब्यावर। राजस्थान सरकार की श्रम विरोधी नीतियो के विरुद्ध सोमवार को संयुक्त ट्रेड युनियन के बैनर तले उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी बिरदा काठात, पुनमसिंह, जगदीश प्रसाद के नेतृत्व मे एसडीओ भगवती प्रसाद को मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के नाम ज्ञापन सौप कर विरोध प्रदर्शन किया। मजदुर संगठन के नेताओ ने ज्ञापन मे राज्य सरकार व कारखाना मालिको द्वारा श्रमिक विरोधी नीतियो से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए। श्रमिक व किसान वर्ग को पुर्ण जायज हक देकर राहत पहुचानेे की मांग की।
हिंदुत्व और गोरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें
ब्यावर। गाजियाबाद स्थित दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय मंत्री नारायण गिरी महाराज ने कहा कि हिंदुत्व और गोरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें। हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारी आम कार्यकर्ता की तरह विभिन्न सेवाकार्यों में जुटें रहे, कि अपने आप को पदाधिकारी समझें। जनहित और समाज सेवा कार्यों से जुडऩे पर ही समाज नजदीक आएगा। तभी उनमें विश्वास बढ़ेगा।
पीठाधीश्वर नारायण गिरी महाराज वृंदावन में आयोजित धर्मसंसद में भाग लेकर संत मंडली के साथ कुंभलगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान रविवार रात को अल्प विश्राम के लिए ब्यावर में रूके। जिनका बिजयनगर रोड स्थित बाबा बर्फानी आश्रम पर हिंदू क्रांति सेना पदाधिकारियों ने स्वागत किया।स्वागत समारोह बाद संत ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहें। विभिन्न सेवाकार्य जनहित से जुड़े सेवाकार्यों से ही संगठन की शक्ति बढ़ेगी और समाज का उसमें विश्वास बढ़ेगा।
उनके साथ मौजूद देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र गिरी महाराज ने हिंदुओं के जीवन में गाय का महत्व बताते हुए इसे राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग की। साथ ही शांतम गिरी मोक्ष महाराज, सोमवार गिरी महाराज, अगस्त गिरी महाराज, धर्मेंद्र गिरी महाराज, कमल गिरी महाराज और रूद्र गिरी महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
वाहन चालक ड्राइविंग के समय सुरक्षा मापदंडों का करें पालन
अंबुजा सीमेंट में इकाई स्तरीय स्टियरिंग प्रतियोगिता आयोजित
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम राबडिय़ावास स्थित अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में इकाई स्तरीय स्टियरिंग का बादशाह प्रतियोगिता का आयोजन अंबुजा खेल मैदान में किया गया। संस्थान में कार्य करने वाले चार पहिया वाहन चालकों, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े भारी वाहन चालकों, हल्के व्यावसायिक वाहन चालकों व्यावसायिक दुपहिया वाहन चालकों के लिए सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाहन एवं यातायात सुरक्षा के अंतर्गत सुरक्षित ड्राइविंग की भावना का विकास करने के उद्देश्य से इकाई स्तरीय स्टियरिंग का बादशाह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच प्रतिस्पर्धाएं निर्धारित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कंपनी के इकाई प्रमुख राजेश कोठारी ने किया। उन्होंने वाहन चालकों को सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से वाहन चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय गलती से होती है। इसलिए प्रत्येक वाहन चालक को सड़क पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) मनोज कर्नावत ने कहा कि वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए कोई वाहन चालक नहीं चाहता कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो लेकिन असुरक्षित वाहन चालन किसी भी दुर्घटना का कारण बनता है। कर्नावत ने कहा कि मोमबत्ती को तो फिर भी जलाया जा सकता है, लेकिन जिंदगी की मोमबत्ती को फिर कभी नहीं। क्योंकि जिंदगी सिर्फ एक ही बार मिलती है। हैड वक्र्स अनुपम अग्रवाल ने भी वाहन चालकों को संबोधित करते हुए सुरक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि छोटी-छोटी लापरवाहियां ही गंभीर दुर्घटना का कारण बनती है। प्रतियोगिता की पांचों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को संस्थान के इकाई प्रमुख राजेश कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) मनोज कर्नावत, महाप्रबंधक (एस एंड डी) सुरेंद्र शर्मा एवं थानाधिकारी रास मुकेश सोनी ने शील्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, लोजिस्टक्स विभाग की टीम मौजूद थी। प्रतियोगिता का संचालन रजत मुखर्जी एवं बीके मंसूरी ने किया।
-हेमंत साहू