शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों का भविष्य हो रहा अंधकार, विद्यार्थियों व ग्रामीणों जताया रोष

ब्यावर / टॉडगढ, (हेमन्त साहू): राज्य की हर सरकारी स्कुलो मे अध्यापकों की कमी है ,इसका समाधान स्कुल तालाबन्दी,बाजार बन्द रोड जाम करने से नही होने वाला है। राज्य के हर स्कुली छात्र -छात्रा मिलकर प्रधानमंत्री से मिलकर हमारी शिक्षा प्रणाली के बारे मै अवगत करायें, या एक साल तक सम्पूर्ण राजस्थान की सरकारी स्कुल बन्द करे दे फिर सब की निन्द खुलेगी।
ब्यावर उपखंड की टॉडगढ़ तहसील स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्याालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ की स्कूलों की हालात काफी खराब चल रही है। गत कई दिवसों से दोनों स्कूलों में अध्यापको की बहुत कमी चल रही है। आज ग्रामीणों ने दोनों स्कूलों के छात्राएं व छात्र सहित तहसीलदार को ज्ञापन दिया व प्रशासन को चल रही स्कूलों के हालात के बारे में अवगत कराया । सभी ग्रामीणों ने सोमवार को हुई सभा में ये निर्णय लिया कि पांच दिनों के भीतर दोनों स्कूलों अध्यापको की पूर्ति नहीं की तो स्कूलों में तालाबन्दी, बाजार बन्द ,रोड जाम, करने पर हम ग्रामीणों को मजबूर होना पडेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी राजस्थान सरकार से समस्त ग्रामीणों तरफ से निवेदन है कि चल रही समस्या जल्द ही निवारण करायें।
2 दिवसीय शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला सम्मेलन बुध से शुरु
ब्यावर,(हेमन्त साहू): राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बड़ाखेड़ा की बैठक हुई। उपशाखा अध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। आगामी 15 16 अक्टूबर को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं शैक्षणिक स्तर को सुधारने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में लक्ष्मण पायलट, मंत्री गोपाल शर्मा, भैरू सिंह, भंवरलाल, अश्विनी चिडि़वाल, राजामान सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
मूत्र रोग परामर्श शिविर में 52 मरीज लाभांवित
ब्यावर,(हेमन्त साहू): शहर के जेएमडीहॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में आयोजित मूत्र रोग परामर्श शिविर में 52 मरीज लाभांवित हुए। डॉ. डीआर धवन, नडियाड गुजरात मनीपाल कॉलेज जयपुर में कार्यरत यूरोलॉजिस्ट एवं जेएमडी हॉस्पिटल के चीफ सर्जन डॉ. वाईके खन्ना ने पथरी, प्रोस्टेट, ब्लैडर कैंसर, न्यूरोलोजिकल ब्लैडर आदि के रोगियों का जेएमडी में ही ऑपरेशन किया गया। डॉ. धवन के अनुसार जल्द ही ब्यावर में सभी यूरोलॉजी ऑपरेशन के साथ किडनी डायलिसिस गुर्दा प्रत्यारोपण पर कार्य शुरू होगा। आगामी शिविर 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
कॉलेज विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति सुविधा शुरू
ब्यावर,(हेमन्त साहू): शहर की सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के अलावा निजी कॉलेजों के कॉलेज विद्यार्थियों के लिए राज्य केंद्र सरकार की विशेष योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति सुविधा शुरू हो गई है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने 9 अलग-अलग योजनाओं में छात्रवृत्ति आवेदन मांगे हैं। विभाग की इन विशेष योजनाओं में विद्यार्थियों की रूचि कम होने के कारण आवेदन पर्याप्त नहीं पाते है। इसके लिए विभाग ने नोटिस बोर्ड कॉलेज कक्षाओं में प्रचार-प्रसार किया है। शहर की सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के अलावा निजी कॉलेजों के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। कॉलेज निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है। राज्य केंद्र की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत योग्यताओं शर्तों की जानकारी उपलब्ध है।