मोदी की बातें सड़कछाप नेता जैसी-शकील अहमद

shakeel-ahmadचंडीगढ़ / नरेन्द्र मोदी के भाषणों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाए कि विकास में हरियाणा के गुजरात से पिछड़ने के बारे में उन्होंने ‘झूठ’ बोला है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बोल रहे हैं बल्कि ‘सड़कछाप’ नेता की तरह बातें कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव और हरियाणा मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री झूठ बोलने के आदी हैं। जिस तरीके के बयान वह दे रहे हैं उससे उन्होंने उस उच्च पद की गरिमा को कम किया है ।’
उन्होंने कहा, ‘भारत जैसे देश में जो व्यक्ति इतने उंचे पद पर विराजमान है, चाहे वह चुनाव में भाषण दे रहा हो, संसद में बोल रहा हो या किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोल रहा है, वह दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र का प्रधानमंत्री ही रहेगा ।’ रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो विपक्षी दल इस मुद्दे को उठाते हैं। उन्होंने कहा कि वाड्रा एक नागरिक हैं, जिन्हें अपनी इच्छा के मुताबिक कोई भी वैध व्यवसाय करने का अधिकार है । संघर्षविराम उल्लंघन और विकास में हरियाणा के पिछड़ने पर प्रधानमंत्री के बयानों पर सवाल खड़े करते हुए अहमद ने कहा कि वह ‘सड़क छाप नेता’ की तरह बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी जा रही है और वह फिर से संघर्षविराम उल्लंघन करने की हिमाकत नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन क्या हुआ? 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान ने फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सोचिए किस तरह का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहा है। दूसरे देश हमारे प्रधानमंत्री के बारे में क्या सोचेंगे ।’
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे मोदी कहते थे कि चीनी घुसपैठ और पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन से निपटने के लिए ’56 इंच का सीना होना चाहिए, मैं आज उनसे कहता हूं कि क्या उनका सीना 5.6 इंच का रह गया है।’ उन्होंने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में गुजरात से आगे है लेकिन यहां भी प्रधानमंत्री ‘झूठ बोल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय मामले में हरियाणा आठवें स्थान पर है। लगता है कि वह क्रम संख्या और रेंटिंग में अंतर नहीं समझ सके।’
शकील अहमद ने पूछा, ‘गुजरात में प्रति व्यक्ति आय प्रति वर्ष 94 हजार रुपये है, जबकि हरियाणा में 1 . 35 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री हरियाणा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कौशल विकास के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर है और गुजरात नौवें नंबर पर। क्या नरेन्द्र मोदी हरियाणा को गुजरात के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं?’ अहमद ने कहा कि निरक्षरता उन्मूलन के मामले में हरियाणा 22वें स्थान पर है, जबकि गुजरात 26वें स्थान पर।
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में पूछने पर अहमद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को विदेश में सम्मान मिलता है तो हर नागरिक को खुश होना चाहिए लेकिन उन्होंने कहा, ‘कूटनीति को इवेंट मैनेंजमेंट में नहीं बदला जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि 1949 में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल वॉशिंगटन गए। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रूमैन अपनी सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।’
उन्होंने कहा, ‘हाल में हमारे नेताओं के साथ क्या हुआ, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन मैं कहूंगा कि इवेंट मैनेजमेंट और कूटनीति दो अलग चीजें हैं। कूटनीति को इवेंट मैनेजमेंट में नहीं बदला जाना चाहिए।’ अहमद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और उसकी कुछ पुरानी योजनाओं का नाम बदलने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!